Poisonous liquor case Effect : 'मिशन सफाई' तेज करेगा Excise Department, हर जिले की टीम को सतर्क रहने का आदेश

पिछले कुछ महीनों में प्रयागराज चित्रकूट आंबेडकरनगर प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में मिलावटी शराब पीने से कई की जान जा चुकी है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग ने धरपकड़ तेज करने का निर्णय लिया है। चेकिंग अभियान गांव कस्बों के साथ बाग जंगल पहाड़ी व नदी के किनारों पर ज्यादा चलेगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST)
Poisonous liquor case Effect : 'मिशन सफाई' तेज करेगा Excise Department, हर जिले की टीम को सतर्क रहने का आदेश
अवैध शराब बनाने व उसकी तस्करी रोकने के लिए चलने वाला आबकारी विभाग का अभियान तेज होगा।

प्रयागराज,जेएनएन। मिलावटी शराब पीने से अलग-अलग जिलों में लोगों की मृत्यु होने पर आबकारी विभाग सख्त है। अवैध शराब बनाने व उसकी तस्करी रोकने के लिए चलने वाला आबकारी विभाग का अभियान तेज होगा। पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर चेकिंग की जाएगी। निशाने पर गांव व कस्बों के साथ जंगली क्षेत्र, नदी के किनारे, पहाडिय़ां व बाग हैं। 'मिशन सफाई' के तहत चलने वाले अभियान को प्रभावी बनाने के लिए हर थानाक्षेत्र के मुखबिरों को चौकन्ना रहने का संदेश दिया गया है।

आबकारी विभाग ने धरपकड़ तेज करने का दिया फरमान

पिछले कुछ महीनों में प्रयागराज, चित्रकूट, आंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में मिलावटी शराब पीने से कई की जान जा चुकी है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग ने धरपकड़ तेज करने का निर्णय लिया है। चेकिंग अभियान गांव, कस्बों के साथ बाग, जंगल, पहाड़ी व नदी के किनारों पर ज्यादा चलेगा।

जंगल, नदी के किनारों और पहाडि़यों पर खासतौर पर छापेमारी के निर्देश

अपर आबकारी आयुक्त प्रशासन दिव्य प्रकाश गिरि का कहना है कि चेकिंग अभियान गांव, कस्बों में चेकिंग चलने से नकली शराब बनाने व तस्करी करने वाले सतर्क हो जाते हैं। वो नया ठिकाना जंगल, नदी के किनारों, पहाडिय़ों व अन्य पिछड़े क्षेत्रों में बनाते हैं। इससे चेकिंग इन क्षेत्रों में भी की जाएगी।

एकत्र किया जा रहा ब्योरा

पुलिस व प्रशासन के जरिए आबकारी विभाग हर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव, नदी, बाग, पहाड़ी क्षेत्रों का ब्योरा एकत्र करा रहा है। ब्योरा एकत्र करके चेकिंग अभियान तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी