मुशायरा में शायरों ने बांधी समा

सहसों क्षेत्र के चकिया घरहरा गांव में एक शाम कौमी एकता के नाम मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरा में शकील अहमद व मो. उमरशाद ने शिरकत करने वाले शायरों कवियों व मेहमानों का स्वागत किया। मुशायरे के मुख्य अतिथि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हलीम अंसारी ने कौमी एकता को बढ़ावा देने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:17 PM (IST)
मुशायरा में शायरों ने बांधी समा
मुशायरा में शायरों ने बांधी समा

सहसों : सहसों क्षेत्र के चकिया घरहरा गांव में एक शाम कौमी एकता के नाम मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरा में शकील अहमद व मो. उमरशाद ने शिरकत करने वाले शायरों, कवियों व मेहमानों का स्वागत किया। मुशायरे के मुख्य अतिथि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हलीम अंसारी ने कौमी एकता को बढ़ावा देने की बात कही। मुशायरे की शुरूआत शकील फूलपुरी के नाते पाक से हुई। उसके बाद मखदूम फूलपुरी, परवाज इलाहाबादी, लाल जी देहाती, अमित आभास, नजर इलाहाबादी, गुलशन इलाहाबादी, मुबश्शिर फूलपुरी, बिहारी लाल अंबर व धनंजय शास्वत के कलाम सुनकर उपस्थित श्रोता देर रात तक तालियां बजाते रहे। मुशायरे के आयोजक क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने आये हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। मुशायरा व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. कुद्दूश आलम ने तथा संचालन हास्य कवि राजकुमार अंजाना ने किया। इस मौके पर मो. शमीम, दद्दू दुबे, बृजेंद्र पटेल, अल्ताभ, आजाद, अयूब, मो. राजू, आलोक गुप्ता, भुल्लर मौर्या आदि मौजूद रहे।

पत्रिकाओं से मिलता है मार्गदर्शन: सहसों : युवा डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी सहसों प्रयागराज द्वारा प्रकाशित वाíषक पत्रिका युवा चेतना का विमोचन क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पटेल जी के द्वारा शनिवार को किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण पटेल ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रकाशित पत्रिकाएं समाज में नव चेतना का संचार करते हुए लोगों का मार्गदर्शन भी करती हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनिरुद्ध सिंह पटेल, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, युवा डवलपमेंट वेलफेयर संस्था के प्रबंधक विष्णु कुमार केसरवानी, डॉ. अमित यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी