प्रयागराज के माघ मेला में 'स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा’ का लिया संकल्प, रैली निकाल किया जागरूक

प्रयागराज के माघ मेला में गंगा जल की निर्मलता बनाए रखने के लिए आयोजित गोष्‍ठी के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव कुमार पांडेय संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उप्र थे। उन्‍होंने स्वच्छ गंगा अभियान के तहत अपने अनुभवों को बताया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:10 AM (IST)
प्रयागराज के माघ मेला में 'स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा’ का लिया संकल्प, रैली निकाल किया जागरूक
माघ मेला में रैली और गोष्‍ठी के माध्‍यम से लोगों को गंगा जल की निर्मलता के लिए जागरूक किया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज  माघ मेला के सेक्टर चार स्थित समागम शिविर ’स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा’ पर विचार गोष्ठी एवं ’पर्यावरण जागरूकता अभियान’ कार्यक्रम हुआ। स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा के अभियान के तहत गंगा की स्‍वच्‍छता के लिए संकल्‍प लिया गया। साथ ही रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया। 

डाॅ. संजय भारती, डाॅ. मीता रतावा तिवारी, डाॅ. वाकिफ, डॉ. अभिजात ओझा, डॉ. वालेंदु शुक्ल, डाॅ. देव नारायण पाठक,  डॉ. प्रत्यूष पांडेय, डॉ. वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. शीलप्रिय त्रिपाठी, डाॅ. पूजा तिवारी और राजेश तिवारी सहित अन्‍य लोगों ने 'स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा' के नारे लगाते हुए रैली निकाली। माघ मेला क्षेत्र में रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्‍ठी के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव कुमार पांडेय संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उप्र थे। उन्‍होंने स्वच्छ गंगा अभियान के तहत अपने अनुभवों को बताया। उन्होंने बताया कि गंगा वेसिन में बसे गांवों में प्राकृतिक जलाशयों को जीवन प्रदान करके गंगा के जल स्तर को अविरल बनाया जा सकता है। 

अध्यक्षता कर रहे  प्रो. राम मोहन पाठक ने निर्मल गंगा अभियान के तहत सरकारी पहलुओं पर प्रकाश डाला। कहा कि गंगा को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। गंगा भारत की सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, आर्थिक व धार्मिक समृद्धि का आधार हैं। डॉ. देव नारायण पाठक ने गंगा महिमा को एक गीत के माध्यम से वर्णित किया। डॉ. प्रत्यूष पांडेय ने गंगा को देव नदी बताते हुए गंगा की प्राचीनता पर विस्तृत प्रकाश डाला। 

अखिल भारतीय वैष्णव सम्प्रदाय योगिराज देवरहवा बाबा के कृपापात्र जगद्गुरु निषादराज हरहर महादेवाचार्य, स्वामी माधव दास जी महराज प्रयागराज ने अपने गंगा मुक्ति आंदोलन पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान 'जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है' का उद्घोष किया। इस अवसर पर डॉ. दीपक त्रिपाठी,  डॉ. राजेष तिवारी,  डॉ. प्रबुद्ध मिश्र,  डॉ. रमेश चंद्र मिश्र, डॉ. हिमांशु शेखर सिंह, डॉ. भूप नारायण, डॉ. अभिषेक, डॉ. विष्णु शुक्ल, डॉ. आशीष शिवम, भूप नारायण, रवि मिश्र, संगम लाल मिश्र, जवाहर लाल, पंकज यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  डॉ. मीता रतावा तिवारी ने किया। विषय प्रवर्तन  डॉ. शीलप्रिय त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मो. वाकिफ ने  तथा कार्यक्रम का संयोजन  डॉ. शैलेंद कुमार सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी