रावण के जन्म पर हर्षित हुए लोग, बजी बधाई

प्रभु श्रीराम के आदर्शों को संजोने वाली रामलीला के मंचन का दौर चल रहा है। कटरा में रावण के जन्म पर बधाई बजी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 01:08 AM (IST)
रावण के जन्म पर हर्षित हुए लोग, बजी बधाई
रावण के जन्म पर हर्षित हुए लोग, बजी बधाई

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : प्रभु श्रीराम के आदर्शों को संजोने वाली रामलीला के मंचन का दौर शुरू हो गया है। कुछ की लीलाएं रोमांचक दौर पर पहुंच गई हैं। बुधवार को श्रीकटरा रामलीला कमेटी की 'संपूर्ण रामायण की रामकथा' आरंभ हुई। मंत्रोच्चार के बीच विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने 11 वेदाचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच पूजन करके लीला की शुरुआत की। ध्वनि-प्रकाश के माध्यम से मंचित लीला में पहले दिन रावण का जन्म हुआ। मंच पर रावण की किलकारी गूंजने पर बधाई बजने लगती है। पुष्पवर्षा के बीच लोग खुशियां मनाते हैं। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर गुप्त व महामंत्री गोपालबाबू जायसवाल ने बताया कि गुरुवार की शाम महर्षि भारद्वाज आश्रम से भगवान श्रीराम व लक्ष्मण की सवारी निकाली जाएगी।

राई और नोन से उतारी श्रीराम की आरती

प्रयागराज : श्रीदारागंज रामलीला कमेटी की ओर से बुधवार को बड़ी कोठी परिसर में भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकाली गई। कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव व महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने भगवान को सेहरा पहनाया। प्रभु श्रीराम श्रृंगार पूजन के बाद काजल लगाकर राई और नोन से आरती उतारी गई। फिर बैंडबाजा, घंटा-घडिय़ाल व शंख ध्वनि के बीच बारात निकाली गई। जनकपुरी पहुंचने पर बारातियों का स्वागत संजय निषाद, कृष्ण कुमार चौरसिया, राजुल शुक्ल, घंटी महाजन ने किया। फिर पुरोहित श्रवण द्विवेदी व पुजारी संजय पाठक के निर्देशन में भगवान श्रीराम-सीता का विवाह की लीला हुई। मीडिया प्रभारी तीर्थराज पांडेय बच्चा के अनुसार गुरुवार को निषाद व भरत मिलन की लीला होगी। सजधज कर निकला कर्णघोड़ा

प्रयागराज : श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी ने प्राचीन परंपरा का निर्वाहन करते हुए कर्णघोड़ा की भव्य शोभायात्रा निकाली। कोविड-19 नियम का पालन करते हुए शोभायात्रा में कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी ही शामिल हुए। कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश पाठक व महामंत्री विजय सिंह ने कर्ण घोड़ा का शास्त्रीय विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजन करके माल्यार्पण किया। फिर आरती उतारकर प्रभु श्रीराम, विघ्नविनाशक गणपति, संकटमोचन हनुमान जी और मां दुर्गा से कोरोना महामारी से विश्व को मुक्त करने की कामना की। बादशाही मंडी से उठकर शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए रामबाग स्थित लीला स्थल पर पहुंची। यात्रा में प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त 'सौरभ', गिरधारीलाल अग्रवाल, विजय वैश्य, धर्मेंद्र कुमार, अजय शुक्ल, रमेश कुमार जायसवाल, बसंतलाल आजाद, राजीव गुप्त बिट्टू शामिल रहे। कमेटी की रामलीला 'कथा रामराज की' गुरुवार की शाम शुरू होगी। ध्वनि-प्रकाश के माध्यम से मंचित होने वाली लीला का शुभारंभ न्यायमू?त नीरज तिवारी करेंगे, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमू?त राजुल भार्गव रहेंगे। गजानन गणेश का हुआ पूजन

प्रयागराज : बाघम्बरी क्षेत्र श्रीरामलीला कमेटी भरद्वाजपुरम के तत्वावधान में आयोजित श्रीरामलीला का शुभारंभ बुधवार को श्रीगणेश पूजन के साथ हुआ। आचार्य रमाकांत शुक्ल के आचार्यत्व में मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार वाजपेयी, महामंत्री रामाश्रय दुबे ने तुलसी मंच पर गणेश भगवान का पूजन किया। इस दौरान रामनरेश तिवारी पिडीवासा, फूलचंद्र दुबे, सुरेंद्र पाठक, यदुनाथ द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, पंकज पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी