प्रयागराज सब्‍जी बाजार में मटर का रेट और गिरा, टमाटर और आलू की कीमत भी घट गई है

फुटकर में टमाटर का दाम 40 से 50 रुपये किलो मटर 40 रुपये किलो नई आलू 25 से 30 रुपये किलो प्याज 20 से 30 रुपये किलो फूलगोभी 15 से 20 रुपये प्रति पीस पालक एवं बैगन 20 से 30 रुपये किलो है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:46 PM (IST)
प्रयागराज सब्‍जी बाजार में मटर का रेट और गिरा, टमाटर और आलू की कीमत भी घट गई है
प्रयागराज में सब्जियों के दिनों दिन दाम घट रहे हैं। इससे आम लोगों को राहत मिली है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में सब्जियों की थोक कीमतों में दिनों-दिन गिरावट हो रही है। बुधवार को मटर का रेट और धड़ाम हो गया। टमाटर एवं आलू की कीमतों में भी कमी हुई। औसत मटर 20 से 25 रुपये किलो बिकी। अव्वल दर्जे की मटर 28 से 30 रुपये किलो रही। नई आलू घटकर आठ से 10 रुपये किलो और टमाटर 20 से 25 रुपये किलो हो गया। अन्य सब्जियों की कीमतें पहले से बेहद कम हैं। हरी सब्जियों के रेट 10 रुपये से नीचे है।

इन सब्जियों का दाम 10 रुपये किलो से कम है

सब्जियों की कीमतें घटने से शहरियों को महंगाई की मार से कुछ हद तक राहत हुई है। मंगलवार को मटर की कीमत 22-23 से लेकर 30 रुपये किलो थी। सोमवार को मटर 25 से लेकर 30 रुपये किलो, पुरानी गोला आलू सात-आठ रुपये किलो, नई आलू 15-16 रुपये किलो और बैगन आठ रुपये किलो था। अन्य सब्जियां सोया, पालक, मेथी, बथुआ, फूल एवं पत्ता गोभी आदि की कीमतें 10 रुपये किलो के नीचे ही थी।

सब्जियों के थोक व फुटकर रेट

पिछले सप्ताह में शनिवार को मंडी में थोक में मटर का दाम 25 से 30 रुपये किलो, टमाटर 25 से 35 रुपये किलो और प्याज चार से लेकर 12 से 15 रुपये किलो थी। नई आलू 15 से 16 रुपये किलो, पुरानी आलू आठ से 12 रुपये किलो थी। फुटकर में टमाटर का दाम 40 से 50 रुपये किलो, मटर 40 रुपये किलो, नई आलू 25 से 30 रुपये किलो, प्याज 20 से 30 रुपये किलो, फूलगोभी 15 से 20 रुपये प्रति पीस, पालक एवं बैगन 20 से 30 रुपये किलो है।

सब्‍जी के थोक व्‍यापारी नेता बोले- सब्जियों के लगातार गिर रहे दाम

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियों की कीमतें दिनों दिन घट रही हैं। नई आलू भी स्थानीय आने लगी है, जिससे आलू का दाम भी कम हो गया है।

chat bot
आपका साथी