Panchkoshi Parikrama: कोरोना संक्रमण खत्‍म करने व जनकल्‍याण को प्रयागराज में तीर्थों की परिक्रमा शुरू

Panchkoshi Parikrama पंचकोशी परिक्रमा का नेतृत्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि आज बनखंडी सोमेश्वर महादेव पराशर ऋषि आश्रम वेणी माधव मंदिर व श्रीराम जानकी मंदिर में दर्शन-पूजन किया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:11 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:11 AM (IST)
Panchkoshi Parikrama: कोरोना संक्रमण खत्‍म करने व जनकल्‍याण को प्रयागराज में तीर्थों की परिक्रमा शुरू
पंचकोशी परिक्रमा के तहत आज शहर के विभिन्‍न मंदिरों में पूजन-अर्चन किया जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। देश की उन्नति व कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म करने की संकल्पना को साकार करने के लिए संत व भक्त देव स्तुति कर रहे हैं। इसको लेकर तीर्थराज प्रयाग में पंचकोशी परिक्रमा शुरू की गई है। परिक्रमा के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह संगम पूजन के साथ भ्रमण शुरू हो गया है। दिन भर में संत व श्रद्धालु अनेक प्राचीन मंदिरों व आश्रमों में मत्था टेककर विधि-विधान से पूजन करेंगे।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि बोले- सार्थक होगा अनुष्‍ठान

परिक्रमा का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि का कहना है कि सोमवार को महाशक्ति पीठ मां अलोपशंकरी, महर्षि भारद्वाज आश्रम, दुर्वासा ऋषि आश्रम, लाक्षागृह, पडि़ला महादेव सहित अनेक प्राचीन मंदिरों व आश्रमों में दर्शन-पूजन किया गया है। मंगलवार को बनखंडी, सोमेश्वर महादेव, पराशर ऋषि आश्रम, वेणी माधव मंदिर व श्रीराम जानकी मंदिर में दर्शन-पूजन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हमारा कारवां जहां जा रहा है वो समस्त तीर्थ जीवंत हैं। सबको धार्मिक व पौराणिक महत्व है, वहां श्रद्धा भाव से किया गया अनुष्ठान सार्थकता को प्राप्त होता है।

महंत बोले कि चुनौती से उभरेगा का देश

महंत हरि गिरि का कहना है कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा था। हालांकि कोरोना संक्रमण से भारत का विकास प्रभावित हुआ है। राष्ट्र को जन व धन की काफी हानि हुई है। यह महामारी जल्द खत्म हो, उसके लिए संत भजन, पूजन व अनुष्ठान में लीन हैं। उसी के तहत तीर्थराज प्रयाग में परिक्रमा के जरिए समस्त देवी-देवताओं से याचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी