नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की तैयार हो रही कुंडली, स्‍मार्ट फोन और ईमेल आईडी जरूरी, प्रतापगढ़ में पंचायत सचिव जुटा रहे ब्‍यौरा

डीपीआरओ के पत्र पर बीडीओ प्रधानों की सभी सूचनाएं पंचायत सचिव के माध्यम से तैयार करवा रही हैं। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया है कि नव निर्वाचित प्रधानों की 10 बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है। इसे तैयार किया जा रहा है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:49 PM (IST)
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की तैयार हो रही कुंडली, स्‍मार्ट फोन और ईमेल आईडी जरूरी, प्रतापगढ़ में पंचायत सचिव जुटा रहे ब्‍यौरा
प्रतापगढ़ डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया है कि नव निर्वाचित प्रधानों की 10 बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है।

 प्रयागराज, जेएनएन। नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की पंचायत राज विभाग कुंडली तैयार कर रहा है। डीपीआरओ ने सभी ब्लाक के खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेज कर प्रधानो के बारे में 10 सूचनाएं मांगी है, जिसे भेजे गए प्रारूप पर जल्द भेजे जाने को कहा है।

यह मांगी गई है जानकारी

दो मई को मतगणना के बाद चुने गए प्रधानों का खाका तैयार किया जा रहा है। मांगी गई सूचना में ग्राम पंचायत का नाम, ग्राम प्रधान का नाम, उनकी वास्तविक उम्र, लिंग, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, प्रधान पद पर कितनी बार चुनाव लड़ चुके हैं। अब तक कितनी बार प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं। प्रधान का मोबाइल नंबर व उनकी ईमेल आइडी मांगी गई है। सभी प्रधानों को स्मार्ट फोन भी रखने को कहा गया है।

डीपीआरओ ने सभी बीडीओ को लिखा पत्र

डीपीआरओ के पत्र पर बीडीओ प्रधानों की सभी सूचनाएं पंचायत सचिव के माध्यम से तैयार करवा रही हैं। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी  ने बताया है कि नव निर्वाचित प्रधानों की 10 बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है। इसे तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे निदेशालय में भेजा जाएगा। अब प्रधानों को स्मार्ट फोन के साथ ईमेल आइडी भी बनानी होगी।

chat bot
आपका साथी