Panchayat Chunav Prayagraj News: पंचायत चुनाव का मतदान आधी रात तक हुआ, सुबह तक जमा की गईं मतपेटिकाएं

Panchayat Chunav Prayagraj News मतदान के बाद विकास खंड क्षेत्र में बने मतगणना स्थल पर इसे जमा करवाना था। 23 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जो मतगणना केंद्र जिस ब्लाक में हैं उसी क्षेत्र के बैलेट बाक्स वहां जमा कराया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:32 PM (IST)
Panchayat Chunav Prayagraj News: पंचायत चुनाव का मतदान आधी रात तक हुआ, सुबह तक जमा की गईं मतपेटिकाएं
प्रयागराज में कई मतदान केंद्रों पर रात में भी मतदान हुआ। वहीं सुबह तक मतपेटिकाएं जमा कराई गईं।

प्रयागराज, जेएनएन। त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत मतदान प्रयागराज में गुरुवार को था। कई बूथों पर मतदान आधी रात तक भी चलता रहा। कई बूथों पर विवाद और अन्‍य वजहों से मतदान में देरी हुई थी। सबसे देर तक कोरांव के कई केंद्रों पर मतदान होता रहा। मतदान में देरी के चलते मतपेटिकाएं जमा करने में भी देरी हुई। कोरांव की मतपेटिकाएं तो सुबह तक जमा होती रही।

मतदान के बाद विकास खंड क्षेत्र में बने मतगणना स्थल पर इसे जमा करवाना था। इसके लिए कुल 23 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जो मतगणना केंद्र जिस ब्लाक में हैं, उसी क्षेत्र के बैलेट बाक्स वहां जमा कराया गया। मेजा की मतपेटियां आरबीएस महाविद्यालय मेजा खास में जमा हुई।

मतपेटियां जमा करने को यहां जुटे मतदान कर्मी

इसके अलावा उरुवा की मतपेटिया लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज सिरसा में, बहरिया की राधा रमण मिश्र डिग्री कालेज तुलापुर में जमा हुई। ऐसे ही गोपाल विद्यालय इंग्लिश मीडियम कोरांव, जेपीएस महाविद्यालय गौहनिया, हनुमत महाविद्यालय सराय लाहुरपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पीजी कालेज सैदाबाद, मोती लाल नेहरू डिग्री कालेज कौंधियारा, सावित्री देवी महाविद्यालय सोनाई करछना, बाल गोविंद पटेल स्मारक पीजी कालेज सुल्तानपुर खास मऊआइमा में भी मतपेटियां जमा की गईं।

यहां भी जमा की गईं मतपेटियां

इसी क्रम में महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर, रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल नवाबगंज, गंगा डिग्री कालेज सोरांव, पीजी कालेज हंडिया, महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला मांडा, आरएन पब्लिक स्कूल सेमरी, घनश्याम उर्वशी महाविद्यालय बौड़ई प्रतापपुर, राजा कमलाकर डिग्री कालेज शंकरगढ़, हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज नैनी, राम कुमार शुक्ला महाविद्यालय सिंहगढ़, शिवाजी डिग्री कालेज सहसों, रामयश डिग्री कालेज मलाक बलऊ और बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय मंदरी में बने मतगणना केंद्र मतपेटियां जमा हुई।

chat bot
आपका साथी