RSS में सांगठनिक बदलाव, डा. पीयूष बने विभाग प्रचारक, दो प्रचारकों को भेजा गया विहिप में

जिला प्रचारक यमुनापार शिवनारायण को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) में भेजने का निर्णय हुआ है। काशी क्षेत्र के शारीरिक शिक्षा प्रमुख गजेंद्र को भी विहिप में भेजा गया है। काशी प्रांत में ग्राम विकास संबंधी कार्यों को देख रहे रवि को कानपुर प्रांत भेजा गया है

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 02:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 02:40 PM (IST)
RSS में सांगठनिक बदलाव, डा. पीयूष बने विभाग प्रचारक, दो प्रचारकों को भेजा गया विहिप में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कुछ पदाधिकारियों का दायित्व बदला तो कुछ का प्रांतीय कार्य क्षेत्र

प्रयागराज, जेएनएन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में कुछ प्रचारकों के दायित्व और कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। प्रयागराज के विभाग प्रचारक कृष्णचंद्र को काशी भेजा गया है और प्रयागराज के जिला प्रचारक डा. पीयूष का दायित्व बढ़ाते हुए यहीं पर विभाग प्रचारक बनाया गया है। इनके अलावा कई और बदलाव किए गए हैं। यह निर्णय पिछले दिनों काशी में हुई बैठक में लिए गए हैं। काशी में विभाग प्रचारक बनाए गए कृष्ण चंद्र काशी में जिला प्रचारक रह चुके हैं।

अभी कई और बदलाव किए जा सकते हैं आरएसएस में

इनके अलावा जिला प्रचारक यमुनापार शिवनारायण को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) में भेजने का निर्णय हुआ है। काशी क्षेत्र के शारीरिक शिक्षा प्रमुख गजेंद्र को भी विहिप में भेजा गया है। काशी प्रांत में ग्राम विकास संबंधी कार्यों को देख रहे रवि को कानपुर प्रांत भेजा गया है। अभी कई और बदलाव किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रांत प्रचारक रमेश व क्षेत्र प्रचारक अनिल जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ स्वयंसेवकों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। काशी प्रांत में संगठन के अनुसार 25 जिले हैं, जबकि प्रदेश सरकार की प्रशासनिक दृष्टि से यह 13 जिले हैं। संघ के अनुसार प्रयागराज में पांच जिले शहर उत्तर, शहर दक्षिण, गंगापार, यमुनापार और नैनी जिला हैं।

शाखा विस्तार पर विशेष जोर

कोरोना महामारी की रफ्तार कम होने के बाद आरएसएस ने शाखा विस्तार योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। कोविड 19 से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सभी शाखाओं को सक्रिय बनाया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम से कम कुटुंब शाखा अनिवार्य रूप से चले। आनलाइन भी लोग एक दूसरे से जुड़ें और सेवा कार्यों को बढ़ाने का प्रयास करें

chat bot
आपका साथी