चुनाव ड्यूटी पर कोरोना से मौत पर 30 लाख की मदद के लिए 15 जून तक करना है आनलाइन आवेदन

चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। संक्रमित होने वाले अधिकतर ठीक हो गए लेकिन कुछ की मौत हो गई थी। चुनाव के दौरान कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके परिवार को प्रदेश सरकार ने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 01:56 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 01:56 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी पर कोरोना से मौत पर 30 लाख की मदद के लिए 15 जून तक करना है आनलाइन आवेदन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होने के साथ कोरोना का संक्रमण भी बढ़ गया था।

प्रयागराज, जेएनएन। चुनाव के दौरान जिन कर्मचारियों की कोरोना इंफेक्शन की वजह से मौत हुई है। उनके स्वजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा हो चुकी है। आर्थिक मदद पाने के लिए उन्हें 15 जून तक आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन के लिए प्रदेश सरकार ने पोर्टल जारी किया है।

चुनाव ड्यूटी बन गया था तमाम कर्मियों के लिए काल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होने के साथ कोरोना का संक्रमण भी बढ़ गया था। उस दौरान चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। संक्रमित होने वाले अधिकतर ठीक हो गए लेकिन कुछ की मौत हो गई थी। चुनाव के दौरान कोरोना से जिनकी मौत हुई, उनके परिवार को प्रदेश सरकार ने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। लेकिन उसकी जो गाइड लाइन आई, उस अनुसार जिले में कोई भी मौत नहीं हुई थी। उस गाइडलाइन का प्रदेश भर में विरोध हुआ तो सरकार को उसे बदलना पड़ा। अब दुबारा जो गाइडलाइन आई है, उसके अनुसार कई परिवारों को आर्थिक मदद मिल सकेगी। नई गाइड लाइन के अनुसार आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। डीपीआरओ रेणू श्रीवास्तव ने बताया कि पीडि़त परिवार 15 जून तक प्रदेश सरकार के पोर्टल url:52.172.201.183/p_election/electiondutyexgratia पर जाकर एप्लाई फार एक्सग्रेसिया पर आवेदन किया जा सकता है। पीडि़त के आवेदन के बाद 22 जून तक जिलाधिकारी की टीम उसकी जांच करेगी। जांच रिपोर्ट जाने के बाद लाभार्थी के खाते में धनराशि दी जाएगी। इस दौरान किसी को पीडि़त को कोई समस्या हो उसकी सुनवाई के लिए जितेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। समस्या होने पर उनके नंबर 9795427200 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी