प्‍याज और आलू की कीमत नियंत्रण में होती नहीं दिख रही, जानें प्रयागराज में नए और पुराने आलू का रेट

आलू की नई फसल तैयार होने से मंडी में नए आलू की आवक बढ़ गई है। जबकि पुराने आलू की आवक में लगातार कमी होती जा रही है। इससे पुराना आलू 30-32 रुपये किलो से बढ़कर 45 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 09:02 AM (IST)
प्‍याज और आलू की कीमत नियंत्रण में होती नहीं दिख रही, जानें प्रयागराज में नए और पुराने आलू का रेट
आलू और प्‍याज की बढ़े रेट ने प्रयागराज के लोगों को परेशान कर दिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के लोगों को प्‍याज और आलू के कारण अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही है। महिलाओं की रसोई का बजट इन दो सब्जियों ने बिगाड़ दिया है। प्याज और आलू की कीमत फिलहाल नियंत्रित होती दिखाई नहीं दे रही है। मंडी में पुरानी आलू की आवक कम होने से रेट और चढ़ गया है। इससे फुटकर में भी दाम बढ़ गया है। वहीं नया आलू भी कम नहीं। नया आलू प्रयागराज में 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

नए आलू की आवक बढ़ गई है

आलू की नई फसल तैयार होने से मंडी में नए आलू की आवक बढ़ गई है। जबकि पुराने आलू की आवक में लगातार कमी होती जा रही है। इससे पुराना आलू 30-32 रुपये किलो से बढ़कर 45 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। नया आलू 36 से 38 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। फुटकर मंडियों में पुराना आलू अब बहुत कम दिखाई देने लगा है। नया आलू 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

थोक में प्याज की कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलो बनी हुई है

अब जानते हैं प्‍याज का रेट। प्रयागराज में थोक में प्याज की कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलो बनी हुई है। फुटकर में 50 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रही है। वहीं मंडी में टमाटर 25-26 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बहरहाल, हरी सब्जियां काफी सस्ती हो गई हैं।

थोक में हरी सब्जियों की कीमत 5 से 10 रुपये प्रति किलो

थोक में हरी सब्जियों की कीमत 5 से 10 रुपये प्रति किलो तक है। हालांकि, फुटकर में हरी सब्जियां 20 से 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रही हैं। आढ़ती सैफुद्दीन का कहना है कि पुराना आलू कोल्ड स्टोरेज से मंडी में आ रहा था। हालांकि अब आवक बहुत कम हो गई है। इसकी वजह से पुराने आलू की कीमत 45 रुपये किलो तक हो गई है। नए आलू का रेट पहले से कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन 36 रुपये से 38 रुपये किलो तक बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी