Coronavirus: संक्रमित मरीजों की संख्‍या में शामिल हैं 50 फीसद नौजवान Prayagraj News

कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय का कहना है कि मास्क लगाएं व भीड़ में जाने से बचें और शारीरिक दूरी करें। नौजवान अभी संभल जाएं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:07 AM (IST)
Coronavirus: संक्रमित मरीजों की संख्‍या में शामिल हैं 50 फीसद नौजवान Prayagraj News
Coronavirus: संक्रमित मरीजों की संख्‍या में शामिल हैं 50 फीसद नौजवान Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। यह खबर उन नौजवानों के लिए है जिन्हेंं लगता है कि कोरोना होने का खतरा कम है। प्रयागराज में मिले संक्रमित मरीजों में 50 फीसद की उम्र 21 से 40 साल के बीच है। बाकी अन्य सभी उम्र के मरीज 50 फीसद में ही शामिल हैं। इसके लिए नौजवानों की लापरवाही ही सामने आई है।

अभी संभल जाएं नौजवान

कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय का कहना है कि मास्क लगाएं व भीड़ में जाने से बचें और शारीरिक दूरी करें। नौजवान अभी संभल जाएं।

बुजुर्गों को है सेहत की चिंता

60 वर्ष के लोगों की संख्या महज 41 ही है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुजुर्गों को सेहत की चिंता ज्यादा होती है इसलिए वह कोरोना से बचाव करते हैंं।

किस आयु वर्ग में कितने मरीज

उम्र - संख्या

0-10 वर्ष - 18 मरीज

11 से 20 वर्ष - 36 मरीज

21 से 40 साल - 216 मरीज

41 से 60 साल - 124 मरीज

60 साल से अधिक उम्र - 41 मरीज

खास बात

02 दिन के नवजात से 90 साल के बुजुर्ग संक्रमित हो चुके ठीक

05 अप्रैल को मिले पहले संक्रमित की उम्र भी थी लगभग 30 साल

20 से 40 साल तक की उम्र के लोग सबसे अधिक हुए प्रभावित

400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं प्रयागराज में अब तक

कोरोना मरीजों के लिए आज से चालू होगा बेली अस्पताल

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए तेजबहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) आज से चालू हो गया है। डॉक्टर समेत समस्त स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। अभी कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड ही उपलब्ध होंगे, मरीज बढ़े तो संख्या दोगुनी कर दी जाएगी। सोमवार को सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई व कोविड-19 के नोडल डॉ. ऋषि सहाय ने बेली अस्पताल का निरीक्षण कर तैयारी की जानकारी ली।

कोविड लेवल टू अस्‍पताल है बेली

बेली को लेवल-टू को कोविड अस्पताल बनाया गया जहां ऐसे मरीज भर्ती किए जाएंगे जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे। करीब तीन माह पहले ही अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया था। अभी तक कोरोना मरीजों को लेवल वन कोटवा बनी कोविड अस्पताल व लेवल थ्री एसआरएन कोविड अस्पताल में ही भर्ती किया जा रहा था। इन अस्पतालों में मरीज बढऩे के कारण निर्णय लिया गया कि बेली अस्पताल में भी संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाए। अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि नौ वेंटीलेटर लगाने के साथ ही इलाज की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी