अब अरहर की दाल के थोक रेट में वृद्धि, प्रयागराज में फुटकर दाम भी बढ़ेगा, खाद्य तेलों के दाम स्थिर

अरहर के दाल की कीमत थोक में 90-94 रुपये से बढ़कर 92-96 रुपये किलो हो गई है। फुटकर में दाल 100 रुपये किलो है। थोक के बाद अब फुटकर रेट भी बढ़ जाएगा। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष के अनुसार महाराष्ट्र और कटनी से दाल आती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:09 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:29 PM (IST)
अब अरहर की दाल के थोक रेट में वृद्धि, प्रयागराज में फुटकर दाम भी बढ़ेगा, खाद्य तेलों के दाम स्थिर
अरहर की दाल का रेट बढ़ गया है। थोक में कीमत बढ़ने से फुटकर में भी रेट बढ़ेगा।

प्रयागराज, जेएनएन। पिछले सप्ताह के आखिरी दो दिनों से प्रयागराज में गल्ले की थोक मंडी मुट्ठीगंज में बिक्री घटने से खाद्य तेलों के दाम घट गए थे। रविवार को खाद्य तेलों की कीमतें स्थिर रही लेकिन अरहर की दाल की थोक कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे फुटकर रेट भी बढऩा तय है।


गत शुक्रवार को बाजार बंद होने के आह्वान के कारण ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक खरीदारी के लिए कम निकले थे। शनिवार को स्नान पर्व होने के कारण कस्टमरों का बाजार की ओर रुख कम था। इसकी वजह से सरसों के तेल के रेट घटकर (15 किलो टीन) 2140 रुपये हो गया। वहीं रिफाइंड का मूल्य (15 लीटर टीन) 1930 और पॉमोलिन का रेट (15 किलो टीन) 1720 रुपये हो गया। इनकी कीमतें स्थिर हैं।

अरहर के दाल की कीमत थोक में 90-94 रुपये से बढ़कर 92-96 रुपये किलो हुई

अरहर के दाल की कीमत थोक में 90-94 रुपये से बढ़कर 92-96 रुपये किलो हो गई है। फुटकर में दाल 100 रुपये किलो है। थोक रेट बढ़ने के बाद अब फुटकर रेट भी बढ़ जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की शुरुआत में सरसों के तेल के थोक मूल्य में (15 किलो टीन) करीब 60 रुपये, रिफाइंड के दाम में (15 लीटर टीन) 30 और पामोलीन की कीमत में 1(15 किलो टीन) 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इसकी वजह से सरसों का तेल 2170 रुपये प्रति 15 किलो टिन, रिफाइंड 1925 रुपये प्रति 15 लीटर टिन और सोयाबिन 1940 रुपये प्रति 15 किलो टिन हो गया था। लेकिन पिछले दिनों रेट गिर गया था। आटा 20, मैदा 21 और सूजी 21.50 रुपये किलो है।

महाराष्‍ट्र व कटनी से प्रयागराज लाई जाती है दाल

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि महाराष्ट्र और कटनी से दाल आती है। वहां रेट बढऩे से यहां कीमतों में कमी हुई है।

chat bot
आपका साथी