Electric Bus: ​​​​​प्रयागराज में अब इलेक्ट्रिक बसों से करिए सफर, जानिए कितना रहेगा किराया

प्रयागराज को पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। 25 बसें रूट पर चलेंगी। 25 बसें चार्ज होंगी। इलेक्ट्रिक बसों को रेलवे स्टेशन से लालगोपालगंज न्यू शांतिपुरम से रेमंड त्रिवेणीपुरम से पुरामुफ्ती बैरहना से शंकरगढ़ और सिविल लाइंस बस अड्डे से प्रतापपुर रूट पर चलाया जाएगा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 02:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 02:10 PM (IST)
Electric Bus: ​​​​​प्रयागराज में अब इलेक्ट्रिक बसों से करिए सफर, जानिए कितना रहेगा किराया
प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए किराए को दिया गया अंतिम रूप

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलेक्ट्रिक बस में सफर करने का सपना देख रहे लोगों को अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। नैनी में बने चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन होने पर शीघ्र ही शासन से इलेक्ट्रिक बसें भेजी जाएंगी। इसके लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी कर ली है। इलेक्ट्रिक बसों के किराये को अंतिम रूप दे दिया गया है। आधुनिक बसों में बैठने के लिए लोगों को थोड़ी सी अपनी जेब ढीली करनी होगी। ऐसे में लोगों को टिकट मंहगा मिलेगा लेकिन अगर इसके फायदे और सुविधाओं को देखा जाए तो यह इतना भी ज्यादा नहीं है।

पांच रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बस

प्रयागराज को पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। 25 बसें रूट पर चलेंगी। 25 बसें चार्ज होंगी। इलेक्ट्रिक बसों को रेलवे स्टेशन से लालगोपालगंज, न्यू शांतिपुरम से रेमंड, त्रिवेणीपुरम से पुरामुफ्ती, बैरहना से शंकरगढ़ और सिविल लाइंस बस अड्डे से प्रतापपुर रूट पर चलाया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विसेन का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसें एसी हैं। इसलिए उसमें थोड़ा किराया अधिक है। इससे यात्रियों पर बहुत ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा। अब सिटी बसों की दशा को भी सुधारा जा रहा है, ताकि लोगों को किसी में सफर करना पड़े, उन्हें बहुत ज्यादा अंतर न महसूस हो। इलेक्ट्रिक बसें चलने पर शहर में प्रदूषण का स्तर कम होगा। अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस के संचालन से वातावरण को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। इससे  वायु प्रदूषण बेहद कम हो जाएगा जो स्वास्थ्य के  लिए भी लाभदायक है, और किराया टैक्सी से कम ही रहने वाला है।

कितना रहेगा इलेक्ट्रिक बस का किराया

किमी- सिटी बस में - इलेक्ट्रिक बसें में

0-3 - 05 रुपये 10 रुपये

3-6 - 10 रुपये 15 रुपये

6-10 - 15 रुपये 20 रुपये

10-14 - 20 रुपये 25 रुपये

14-19 - 25 रुपये 30 रुपये

19-24 - 30 रुपये 35 रुपये

24-30 - 35 रुपये 40 रुपये

30-36 - 40 रुपये 45 रुपये

36-42 - 45 रुपये 50 रुपये

chat bot
आपका साथी