अब गरीबों को मुफ्त मिलेगी कोरोना की दवा, प्रयागराज के थाने से मुहर लगाकर देना होगा दवाओं का पर्चा

आइजी केपी सिंह ने बताया कि तमाम ऐसे गरीब हैं जिनके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं है। उन्हें दवा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन फुटकर के सहयोग से मुफ्त दवा वितरित की जाएगी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:13 PM (IST)
अब गरीबों को मुफ्त मिलेगी कोरोना की दवा, प्रयागराज के थाने से मुहर लगाकर देना होगा दवाओं का पर्चा
शहर के पांच मेडिकल स्टोर चिह्नित किए गए हैं, जहां पर कोरोना किट निश्शुल्क मिलेगी।

प्रयागराज, जेएनएन। असहाय और गरीबों को अब कोरोना की दवा मुफ्त मिल सकेगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को पुलिस थाने पर जाकर पर्चा बनवाना होगा। दवा देने के लिए शहर के पांच मेडिकल स्टोर चिह्नित किए गए हैं, जहां पर कोरोना किट निश्शुल्क मिलेगी। इस फैसले से प्रयागराज के कमजोर तबके के हजारों लोगों को कोरोना महामारी के इलाज में खासी राहत मिल सकेगी।

आइजी की पहल पर ड्रगिस्ट एसोसिएशन का फैसला
आइजी केपी सिंह ने बताया कि तमाम ऐसे गरीब हैं, जिनके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं है। उन्हें दवा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन फुटकर के सहयोग से मुफ्त दवा वितरित की जाएगी। दवा के साथ ही गरीबों व असहाय लोगों को मुफ्त में डॉक्टरी सलाह भी मिलेगी। जरूरतमंद को जिस मोहल्ले में दवा लेनी है, वह संबंधित थाने पर जाकर अपनी जानकारी देंगे। रजिस्टर में नाम, पता दर्ज करने के बाद थाने से एक मुहर मारकर पर्चा बनाया जाएगा, जिसके आधार पर वह व्यक्ति मेडिकल स्टोर से दवा ले सकेंगे। हालांकि मेडिकल स्टोर पर कोरोना किट ही मिलेगी, जिसकी कीमत करीब 130 रुपये के आसपास है।

  यहां मिलेगी दवा-

  मेडिकल स्टोर                        प्रभारी का नाम
-स्नेह मेडिकल सेंटर, मेडिकल चौराहा        नरेंद्र सिंह
-ईएम लाल एंड ब्रदर्स, नखासकोहना         विनय लूथरा
-द्विवेदी मेडिकल स्टोर, सुलेम सराय        धर्मेंद्र, ऋतिक द्विवेदी
-रिलैक्स मेडिकल स्टोर, सोहबतियाबाग        निखिल मलंग
-अभिषेक एंड कंपनी, बालसन चौराहा        राणा चावला

chat bot
आपका साथी