अब छात्राएं चलेंगी 'मैरी कॉम' की राह

परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन सुधारने के साथ ही छात्राओं को सशक्त बनाने की भी कवायद चल रही है। उन्हें मैरी कॉम की राह पर ले जाने का प्रयास होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। 30 मार्च तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:26 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:26 AM (IST)
अब छात्राएं चलेंगी 'मैरी कॉम' की राह
अब छात्राएं चलेंगी 'मैरी कॉम' की राह

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन सुधारने के साथ ही छात्राओं को सशक्त बनाने की भी कवायद चल रही है। उन्हें 'मैरी कॉम' की राह पर ले जाने का प्रयास होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। 30 मार्च तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को प्रशिक्षण संबंधी निर्देश दे दिया गया है। इससे पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया था कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 10748 अनुदेशक तैनात हैं। सभी को पिछले वर्ष जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था। अब यही अनुदेशक छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। वह अपने विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के अध्यापन काल में प्रशिक्षण देंगे। यदि उन्हें कोई अन्य विद्यालय आवंटित होगा तो उस विद्यालय में प्रार्थना से एक घटे पूर्व पहुंचकर प्रशिक्षण देंगे। इसमें छात्राओं को बताया जाएगा कि किसी भी आपात आक्रमण से कैसे निपटेंगी। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी जारी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। प्रत्येक शिक्षक को प्रशिक्षण विवरण भी रखना होगा। इसका विवरण सभी एआरपी, एसआरजी, जिला परियोजना कार्यालय व राज्य परियोजना कार्यालय को भी भेजना होगा। इस प्रशिक्षण में विद्यालय की एक शिक्षक भी शामिल रहेंगी। प्रधानाध्यापक की निगरानी में यह कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान रखना होगा ध्यान

- खुले, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में प्रशिक्षण देना होगा।

- शुरू के पाच दिन छात्राओं को आत्मरक्षा का महत्व बताने के साथ कुछ व्यायाम कराया जाएगा।

- किसी छात्रा को प्रशिक्षण के लिए बाध्य भी नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी