अब पामोलीन की कीमत में और आई गिरावट, सरसों के तेल व रिफाइंड का प्रयागराज में स्थिर है रेट

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि बिक्री घटने के कारण पामोलीन के रेट में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। उन्‍होंने कहा कि अगर बिक्री में और कमी हुई तो रेट और भी गिर सकता है।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:13 AM (IST)
अब पामोलीन की कीमत में और आई गिरावट, सरसों के तेल व रिफाइंड का प्रयागराज में स्थिर है रेट
प्रयागराज के तिलहन बाजार में पामोलीन की कीमत अब और भी कम हो गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में पिछले सप्ताह सरसों के तेल, सोयाबीन फार्च्यून यानी रिफाइंड और पामोलीन के रेट में गिरावट हुई थी। शहरवासियों के लिए राहत की बात यह है कि अब पामोलीन की कीमत में और भी कमी हुई है। हालांकि अभी भी तेल और रिफाइंड की कीमत स्थिर ही बनी हुई है। आप भी जानें कि प्रयागराज की मंडी में ये सामान किस भाव में बिक रहे हैं।

जानें एक सप्‍ताह पूर्व के रेट

करीब 10 दिन पहले सरसों के तेल के 15 लीटर टीन की कीमत 60 रुपये बढ़कर 2150 रुपये हो गई थी। वहीं पामोलीन का रेट बढ़कर 1850 रुपये और रिफाइंड का दाम 1940 रुपये (15 किलो का टीम) हो गया था। पिछले सप्ताह सरसों के तेल की कीमत में करीब 40 रुपये (15 किलो का टीम) हो गया था। वहीं पामोलीन के दाम में 50 रुपये और रिफाइंड की कीमत में भी 40 रुपये की गिरावट हुई थी। सरसों का तेल 2110 रुपये, रिफाइंड 1900 रुपये और पामोलीन का रेट 1800 रुपये (15 किलो का टीम) हो गया था।

पामोलीन के 15 किलो के टीन पर 20 रुपये की गिरावट

पामोलीन की कीमत में 20 रुपये (15 किलो का टीम) की और गिरावट हुई है। हालांकि सरसों के तेल और रिफाइंड की कीमत स्थिर ही बनी हुई है। फुटकर में सरसों का तेल 140 रुपये प्रति किलो, रिफाइंड 125 से 130 रुपये प्रति किलो और पामोलीन 120 रुपये प्रति किलो है। बता दें कि इन सामग्रियों में लॉकडाउन के बाद से 400 रुपये से 500 रुपये (15 किलो का टीम) तक की वृद्धि हुई थी।

बोले, इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि बिक्री घटने के कारण पामोलीन के रेट में कुछ गिरावट हुई है। अगर बिक्री में और कमी हुई तो रेट और भी गिर सकता है।

chat bot
आपका साथी