अब विदेश में बैठकर भी लें सकेंगे प्रयागराज पुलिस की मदद, आपको सिर्फ ऐसा करना होगा

एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक आनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा। आप देश और विदेश के किसी भी हिस्से से उपरोक्त नंबर पर वीडियो काल करके प्रयागराज पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:00 AM (IST)
अब विदेश में बैठकर भी लें सकेंगे प्रयागराज पुलिस की मदद, आपको सिर्फ ऐसा करना होगा
इस वाट्सएप नंबर पर काल करके कोई भी व्‍यक्ति कहीं से भी प्रयागराज पुलिस की मदद ले सकता है।

प्रयागराज, जेएनएन। अगर आप प्रयागराज के मूल निवासी हैं और वर्तमान समय में विदेश में रह रहे हैं तो यहां की समस्‍या को लेकर आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। किसी तरह की समस्या होने पर आप विदेश से भी प्रयागराज पुलिस की मदद से ले सकते हैं। बस इसके लिए आपको वाट्सएप नंबर पर वीडियो काल करना होगा। हां, समय का विशेष ध्यान रखना होगा। आप किसी भी समस्या और शिकायत के लिए रोजाना दोपहर 12 से दो बजे के बीच ही वीडियो काल कर सकते हैं। आपकी शिकायत और समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। 

प्रयागराज पुलिस ने जनसुनवाई की पहल की है

जी हां, प्रयागराज पुलिस ने अब ऐसा ही अभिनव पहल की है। जनसुनवाई को आपके द्वार तक पहुंचाया है। एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक, आनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा।

इस वाट्सएप नंबर पर करें काल

आप देश और विदेश के किसी भी हिस्से से 9984781881 वाट्सएप नंबर नंबर पर वीडियो काल कर सकते हैं और प्रयागराज पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। अपनी समस्‍या से उन्‍हें अवगत करा सकते हैं। आपकी समस्‍या का हल भी पुलिस अधिकारी निकालेंगे। प्रयागराज पुलिस के इस नवाचार से ऐसे फरियादियों को भी काफी सहूलियत होगी, जो किन्हीं कारणों से पुलिस अधिकारियों के दफ्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं। या पहुंचते भी हैं तो उन्‍हें इधर-उधर भटकना पड़ता है लेकिन उनकी समस्‍या दूर नहीं हो पाती है।

वीडियो काल के जरिए शिकायतों का होगा समाधान

कोरोना संक्रमण के केस कम होने के बाद जहां थाना दिवस का आयोजन फिर से किया जा रहा है। वहां आने वाली शिकायतों का निस्तारण भी जल्द करने का प्रयास होता है। वहीं अब वीडियो काल के जरिए शिकायत मिलने और उसके समाधान से प्रयागराज पुलिस की छवि पर सकारात्मक प्रभाव पडऩे के साथ ही बदलाव भी देखने को मिल सकता है। अब देखने वाली बात यही होगी कि दो घंटे में कितनी शिकायतें सुनी जाती हैं और कितनों का निराकरण हो पाता है।

chat bot
आपका साथी