लंबे समय से गैरहाजिर पांच संविदा सफाई कर्मियों को नोटिस Prayagraj News

उन्‍हें उपस्थित होने का पत्र जारी कर चुका है। अब नगर आयुक्त के निर्देश पर इनको कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। ऐसे कर्मचारियों की सूची भी तैयार हो रही हैजो अक्सर गैरहाजिर रहते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:31 PM (IST)
लंबे समय से गैरहाजिर पांच संविदा सफाई कर्मियों को नोटिस Prayagraj News
लंबे समय से गैरहाजिर पांच संविदा सफाई कर्मियों को नोटिस Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। लंबे समय से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे पांच संविदा कर्मियों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। पांच संविदा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। सभी से सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। अगर संविदा कर्मी हाजिर नहीं होंगे, नोटिस का जवाब नहीं देंगे, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

लगभग डेढ़ साल से गैरहाजिर चल रहे हैं संविदाकर्मी

संविदा सफाई कर्मचारी मिलन पुत्र रमेश वार्ड नंबर-15, विनोद कुमार पुत्र बाबू लाल वार्ड नंबर-14, सुरेंद्र कुमार पुत्र फूलचंद्र वार्ड नंबर-14, शंकर पुत्र महोबी वार्ड नंबर-13 और मनोज कुमार पुत्र होरी लाल वार्ड नंबर-1 में तैनात हैं। पांचों संविदा कर्मी पिछले डेढ़ साल से गैरहाजिर चल रहे हैं।

कई बार उपस्थित होने के लिए पत्र जारी कर चुका है नगर निगम

नगर निगम इनको कई बार काम पर उपस्थित होने का पत्र जारी कर चुका है। अब नगर आयुक्त के निर्देश पर इनको कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा ऐसे कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है, जो अक्सर गैरहाजिर रहते हैं।

ऐसे कर्मचारियों को निकालकर दूसरे को दिया जाएगा मौका

ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है कि निगम में कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में जो संविदा सफाई कर्मी लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। उन्हें निकालकर दूसरे कर्मचारियों को मौका दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी