Chandrashekhar Azad Park में मार्निंग वाक करने वालों से वाहन पार्किंग शुल्‍क की वसूली, ठेकेदार को नोटिस

वाहन पार्किंग का ठेका होने के समय उसका रेट तय हो जाता है। ठेकेदार उससे अधिक नहीं वसूल सकता है। इसके बावजूद ठेकेदार की अक्सर शिकायत आती है कि वह ज्यादा शुल्क वसूलते हैं। इसलिए सभी वाहन स्टैंडों पर अब नजूल अधीक्षक का नंबर लिखाया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:15 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:15 AM (IST)
Chandrashekhar Azad Park में मार्निंग वाक करने वालों से वाहन पार्किंग शुल्‍क की वसूली, ठेकेदार को नोटिस
प्रयागराज में इन स्‍थानों पर निर्धारित रेट में वाहन पार्किंग कर सकते हैं, अधिक वसूली पर शिकायत करें।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज नगर निगम प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में 18 स्थानों पर वाहन पार्किंग (स्टैंड) का ठेका दिया है। पार्किंग में दो पहिया से लेकर बड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। घंटे और माह के हिसाब से 10 रुपये से लेकर डेढ़ हजार रुपये तक शुल्क तय है। इसके बावजूद ठेकेदार मनमानी करते हैं। प्रसिद्ध चंद्रशेखर आजाद पार्क के ठेकेदार ने सुबह की सैर करने वालों से अधिक शुल्क वसूला तो उसे नोटिस दी गई।

वाहन स्‍टैंडों पर नजूल अधीक्षक का अंकित होगा नंबर, करें शिकायत

वाहन पार्किंग का ठेका होने के समय उसका रेट तय हो जाता है। ठेकेदार उससे अधिक नहीं वसूल सकता है। इसके बावजूद ठेकेदार की अक्सर शिकायत आती है कि वह ज्यादा शुल्क वसूलते हैं। इसलिए सभी वाहन स्टैंडों पर अब नजूल अधीक्षक का नंबर लिखाया जाएगा। ऐसा इसलिए कि अधिक शुल्क लेने पर संबंधित ठेकेदार अथवा उसके कर्मचारियों की शिकायत उनसे की जा सके। स्टैंड कर्मचारियों के लिए वर्दी पहनना और उनके पास आई कार्ड होना अनिवार्य किया गया है। आजाद पार्क वाहन स्टैंड पर मार्निंग वाक करने वालों से ज्यादा शुल्क लेने के मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी की गई है। उसकी मनमानी न रुकी तो सका ठेका भी रद किया जा सकता है।

इन स्थानों पर है वाहन स्टैंड

-सिविल लाइंस में मल्टी लेवल पार्किंग

-एसपी मार्ग पर महिला पॉलिटेक्निक

-एसपी मार्ग पर ही तनिष्क शोरूम

-थार्नहिल रोड पर साईं मंदिर

-पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहा

-पत्थर गिरजाघर से हनुमत निकेतन

-प्रयाग संगीत समिति

-सेंट जोसेफ इंटर कालेज

-कमला नेहरू रोड पर कॅरियर कोचिंग

-कमला नेहरू रोड पर बाल भारती स्कूल

-आजाद पार्क गेट नंबर तीन, पांच और छह

-मनमोहन पार्क क्रासिंग

-चर्चलेन पर दिशा एकेडमी

- भरद्वाज पार्क

- जीआइटी एंड इंडिया लिमिटेड नैनी

- लक्ष्मण मार्केट मोती पार्क के अंदर

- रीवा बिल्डिंग, लीडर रोड।

निर्धारित है वाहन शुल्क

दो पहिया वाहन

- तीन घंटे तक- 10 रुपये

- 12 घंटे तक- 30 रुपये

- 24 घंटे तक- 50 रुपये

- 7 दिन तक- 150 रुपये

- 15 दिन तक- 300 रुपये

- एक माह तक- 750 रुपये।

तीन व चार पहिया वाहन

- तीन घंटे तक- 30 रुपये

- 12 घंटे तक- 60 रुपये

- सात दिन तक- 450 रुपये

- 15 दिन तक- 800 रुपये

- एक माह तक- 1500 रुपये।

मिनी, टूरिस्ट बस व हैवी वाहन

- तीन घंटे तक- 200 रुपये

- 12 घंटे तक- 400 रुपये

- 24 घंटे तक- 600 रुपये।

अपर नगर आयुक्‍त बोले- निर्धारित से अधिक शुल्‍क लेने पर करें शिकायत

अपर नगर आयुक्‍त मुशीर अहमद ने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों पर शुल्क रेट लगा है। नजूल अधीक्षक का नंबर भी दर्ज कराया जा रहा है, किसी तरह की शिकायत लोग अब सीधे उनसे कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी