प्रयागराज में 200 करोड़ रुपये के बकाये गृहकर पर 45868 भवन स्वामियों को नोटिस

गृहकर न जमा करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। करीब दो सौ करोड़ रुपये बकाया गृहकर वसूली के लिए भवन स्वामियों को टैक्स विभाग द्वारा नोटिस रिसीव कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:10 AM (IST)
प्रयागराज में 200 करोड़ रुपये के बकाये गृहकर पर 45868 भवन स्वामियों को नोटिस
15 दिन में पक्ष न रखने पर वसूली, खाता सीज और संपत्ति कुर्क करने की होगी कार्रवाई

राजकुमार श्रीवास्तव, प्रयागराज। वर्षाें से बकाया गृहकर न जमा करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। करीब दो सौ करोड़ रुपये बकाया गृहकर वसूली के लिए भवन स्वामियों को टैक्स विभाग द्वारा नोटिस रिसीव कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुल 45868 भवन स्वामियों को नोटिस रिसीव कराई जानी है। नोटिस रिसीव कराने के 15 दिन के अंदर भवन स्वामी द्वारा जवाब न देने पर उनसे वसूली चालू कर दी जाएगी। खाता और दुकानें सीज करने संग संपत्ति कुर्क की भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नोटिस मिलने से भवन स्वामियों में खलबली है।

10,000 से ज्यादा के बकाएदारों को नोटिस रिसीव कराने की चल रही प्रक्रिया

प्रयागराज नगर निगम का सीमा विस्तार होने के बाद आठ जोन हो गए हैं। लेकिन तय किया गया है कि सात जोन क्षेत्रों के बकाएदारों को ही नोटिस भेजा जाएगा। झूंसी इलाके में सर्वे कराने के बाद भवन स्वामियों से गृहकर वसूली होगी, इसलिए जोन आठ फिलहाल छोड़ दिया गया है। सीमा विस्तार वाले उन क्षेत्रों में भी गृहकर की वसूली शुरू नहीं की गई है, जहां विकास कार्य नहीं हुए हैं। शासन ने विकास कार्य हुए बगैर गृहकर वसूली पर रोक भी लगाई है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र का कहना है कि दो से पांच साल के 10 हजार से ज्यादा के बकाएदारों को नोटिस रिसीव कराई जा रही है। किसी भवन स्वामी ने चेक द्वारा अथवा नकद टैक्स जमा किया है मगर, विभाग के लेजर में इंट्री नहीं कराई है तो 15 दिन में आवेदन देकर उसे दुरुस्त करा लें। उसके बाद वसूली के साथ खाता सीज और संपत्ति कुर्क की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

जोन का नाम-बकाएदारों की संख्या

जोन एक खुल्दाबाद- 7400

जोन दो मुट्ठीगंज- 8720

जोन तीन कटरा - 11308

जोन चार अल्लापुर- 7973

जोन पांच नैनी - 3684

जोन छह टीपीनगर- 6055

जोन सात फाफामऊ- 728

chat bot
आपका साथी