Coronavirus संक्रमण काल में बिजली संकट नहीं होगा, दूसरे जनपद से प्रयागराज बुलाए जाएंगे कर्मचारी

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रह रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों भी खचाखच भरे हुए हैं। ऐसे में अगर बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी तो परेशानी होगी। वहीं बिजली विभाग के करीब सौ अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना से पीडि़त हो गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:21 PM (IST)
Coronavirus संक्रमण काल में बिजली संकट नहीं होगा, दूसरे जनपद से प्रयागराज बुलाए जाएंगे कर्मचारी
कोरोना संक्रमण काल में बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए विभाग तैयार है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही इन दिनों भीषण गर्मी का भी लोग सामना कर रहे हैं। गर्मी में लोगों को बिजली का संकट न झेलना पड़े, इसके लिए विभाग ने तैयारी की है। मंडल के प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। स्पष्ट आदेश दिया गया है कि जरूरत पडऩे पर उनको प्रयागराज जिले में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा बकाएदारों की लाइन काटने और नोटिस देने में लगाए गए संविदा कर्मचारियों को उपकेंद्रों में तैनात कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण में घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रह रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों भी खचाखच भरे हुए हैं। ऐसे में अगर बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी तो हाहाकार मचना तय है। वहीं, बिजली विभाग के करीब सौ अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना से पीडि़त हो गए हैं। ऐसे में विभाग के सामने 24 घंटे बिजली आपूर्ति एक चुनौती बन गया है।

बकाएदारों के कनेक्शन काटने पर रोक

मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने जिले में तैनात सभी संविदा कर्मचारियों को संबंधित उपकेंद्रों में तैनात कर दिया है। जहां के अधिकारी कोरोना से पीडि़त हैं, वहां का चार्ज दूसरे उपकेंद्रों में तैनात अधिकारियों को दिया गया है। बकाएदारों के कनेक्शन काटने की मनाही कर दी गई है। प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर जनपद में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार कर उनको अलर्ट रहने को कहा गया है।

बोले, मुख्‍य अभियंता विनोद गंगवार

मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने कहा कि बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से पीडि़त हैं। ऐसे में बिना किसी व्यवधान के लोगों को आपूर्ति सुनिश्चित कराना चुनौती बन गया है। हालांकि, इसके लिए पूरी तैयारी करते हुए दूसरे जनपद के कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी। इसके लिए सभी को अलर्ट कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी