प्रयागराज माघ मेला में मोबाइल नेटवर्क समस्या नहीं होगी, मेला क्षेत्र में बीएसएनएल लगाएगा चार टावर

बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में टावर लगाए जाएंगे। उसके बाद से मेला क्षेत्र में बीटीएस लगाने का काम शुरू हो जाएगा। बताया कि सभी बीटीएस थ्री जी के रहेंगे। इसके अलावा इंटरनेट की बेहतर स्पीड भी उपभोक्ताओं को मिलेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:06 PM (IST)
प्रयागराज माघ मेला में मोबाइल नेटवर्क समस्या नहीं होगी, मेला क्षेत्र में बीएसएनएल लगाएगा चार टावर
प्रयागराज के माघ मेला 2022 में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए बीएसएनएल टावर लगाएगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेला 2022 की तैयारियों में कई विभाग जुटे हैं। बीएसएनएल भी अपनी तैयारियों में जुटा है। माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मोबाइल नेटवर्क की समस्‍या से नहीं परेशान होना पड़ेगा। इसके लिए माघ मेला क्षेत्र में बीएसएनएल चार टावर लगाएगा। चारों टावर में कनेक्टिविटी की सुविधा दस जनवरी के पहले शुरू हो जाएगी। इसके अलावा झूंसी, अल्लापुर और नैनी क्षेत्र के बीटीएस का रुख भी संगम की ओर तीन माह तक के लिए किया जाएगा।

15 दिसंबर के बाद मेला क्षेत्र में बीएसएनएल टावर लगेंगे

माघ मेला क्षेत्र में टावर लगाने की प्रक्रिया 15 दिसंबर के बाद से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले संगम टावर के पास बीएसएनएल का टावर लगाया जाएगा। माघ मेला के दौरान खास तौर से प्रमुख स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु स्नान दान करने के लिए संगम क्षेत्र आते हैं। इस दौरान नेटवर्क की समस्या बढ़ जाती है और संगम क्षेत्र में मोबाइल पर बात करने में परेशानी होने लगती है। मेला क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या न आए इसके लिए यह इंतजाम किया जा रहा है। माघ मेला के दौरान लगाए बीटीएस की कनेक्टिविटी क्षमता और उसके दायरे को भी बढ़ाया जाएगा।

बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी बोले- इंटरनेट की भी बेहतर स्‍पीड मिलेगी

बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में टावर किस स्थान पर लगना है, उस स्थान को जल्द ही चिह्नित कर लिया जाएगा। उसके बाद से मेला क्षेत्र में बीटीएस लगाने का काम शुरू हो जाएगा। बताया कि सभी बीटीएस थ्री जी के रहेंगे। इसके अलावा इंटरनेट की बेहतर स्पीड भी उपभोक्ताओं को मिलेगी।

लैंडलाइन और आप्टिकल फाइबर का भी मिलेगा कनेक्शन

माघ मेला क्षेत्र में लैंडलाइन का तो कनेक्शन उपभोक्ताओं को मिलेगा ही। इंटरनेट की हाईस्पीड के लिए कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए मेला क्षेत्र में आप्टिकल फाइबर केबल फैलाया जाएगा। कनेक्शन देने की प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी