निषाद समाज को मिलेगा उनका हक, जरूरी हुआ तो बनेगा कानून भी, प्रयागराज में बोले सपा नेता डा. राजपाल

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल ने कहा कि घूरपुर के बसवार में कुछ समय पहले नाविकों के साथ अत्याचार किया गया था। सपा सरकार बनने पर नाविकों को नई नाव दी जाएगी। नाविकों और उनकी नावों का इंश्योरेंस कराया जाएगा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:47 PM (IST)
निषाद समाज को मिलेगा उनका हक, जरूरी हुआ तो बनेगा कानून भी, प्रयागराज में बोले सपा नेता डा. राजपाल
सोरांव में हुए दोहरे हत्याकांड में घर जाकर स्वजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर निषाद समाज को उनका हक दिलाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो निषाद समाज की सुरक्षा व आर्थिक मजबूती के लिए कानून भी बनाया जाएगा। उक्त बातें सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने रविवार को संगम क्षेत्र, नैनी और बिजली घर के समीप आयोजित गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं।

नाविकों और उनकी नावों का इंश्योरेंस कराया जाएगा

डॉ. राजपाल ने कहा कि घूरपुर के बसवार में कुछ समय पहले नाविकों के साथ अत्याचार किया गया था। सपा सरकार बनने पर नाविकों को नई नाव दी जाएगी। नाविकों और उनकी नावों का इंश्योरेंस कराया जाएगा। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने वरिष्ठ नेता नंदलाल निषाद नंदा से उनके आवास पर पहुंचकर बातचीत की। इसके बाद वे जार्जटाउन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती संदीप यादव का हालचाल लेने पहुंचे। संदीप कौंधियारा क्षेत्र के रहने वाले सोनू यादव का भाई है। सोनू को पिछले दिनों पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। यहां के बाद वे सोरांव के मनी का पूरा गांव पहुंचे। यहां देवनारायण और उसकी पत्नी रंजना की हुई हत्या की निंदा की। स्वजनों को सांत्वना देने के साथ ही मामले के राजफाश की मांग की।

बनी सरकार तो श्रंग्वेरपुर घाट पर लगाई जाएंगी प्रतिमाएं

इसके बाद वे श्रृंग्वेरपुर पहुंचे। बोले कि सपा की सरकार बनने पर यहां निषादराज, मर्हिष कश्यप, वीर एकलव्य एवं पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा लगवाई जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, एमएलसी डा. मान सिंह यादव, बासुदेव यादव, वरिष्ठ नेता नंदलाल निषाद नंदा, पंधारी यादव, पप्पू लाल निषाद, महावीर यादव, एसपी यादव, सैयद इफ्तेखार हुसैन, लालता प्रसाद निषाद, श्यामलाल पाल, सत्यवीर मुन्ना, भूपेंद्र श्रीवास्तव, कृपा शंकर बिंद, कमला यादव, सुधा यादव, दूधनाथ पटेल, दान बहादुर मधुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी