Allahabad Central University समेत नौ कॉलेजों को नए पाठ्यक्रम के लिए मंजूरी Prayagraj News

Allahabad Central University यूजीसी ने इविवि समेत नौ कॉलेज में रोजगार परक कई कोर्स के लिए मंजूरी दी है। एसएस खन्‍ना में अब छात्र फैशन एंड डिजाइनिंग की पढाई कर सकते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:16 AM (IST)
Allahabad Central University समेत नौ कॉलेजों को नए पाठ्यक्रम के लिए मंजूरी Prayagraj News
Allahabad Central University समेत नौ कॉलेजों को नए पाठ्यक्रम के लिए मंजूरी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत जिले के नौ कॉलेजों में नए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को मंजूरी मिल गई है। हरी झंडी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दी है। अब इन पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राएं नए सत्र में ही दाखिला ले सकेंगे। पाठ्यक्रमों में डिग्री, डिप्लोमा के अलावा सर्टिफिकेट  कोर्स भी किया जा सकता है। इसे लेकर छात्र और छात्राओं में उत्‍साह का माहौल है।

यह मिलेगी सुविधा

इविवि में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) के तहत सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी को बीवोक डिग्री के तहत आइटी/सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, मीडिया प्रोडक्शन, हैंडीक्राफ्ट/क्रॉफ्ट स्टडीज, लाइफस्टाइल डिजाइन पाठ्यक्रम के लिए अनुमति मिली है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत यहां इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स नेटवर्क एंड स्टोरेज को मंजूरी मिली है।

इस कॉलेज में डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन के कोर्स को मंजूरी 

एसएस खन्ना गर्ल्‍स डिग्री कॉलेज को डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन के लिए, सहसों स्थित आरएन सिंह महाविद्यालय में बीवोक डिग्री के तहत ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंडीक्राफ्ट और एग्रीकल्चर की पढ़ाई, मेजा स्थित नारायण सिंह महाविद्यालय को बीवोक डिग्री के तहत मार्केटिंग एंड फाइनेंस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलटी, ऑफिस ऑटोमोशन एंड ई-गवर्नेंस और फूड प्रोसेसिंग पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी गई है। सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत आइटी/विजुअल कम्युनिकेशन एंड ई-कंटेंट डेवलपमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर कांसेप्ट और डेस्कटॉप पब्लिशिंग एंड प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी।

इन कॉलेजों में भी मिली सुविधा

हमीदिया गर्ल्‍स डिग्री कॉलेज को सर्टिफिकेट कोर्स एडवांस पैटर्न मेकर और बीवोक डिग्री के तहत ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एंड सेक्रेटरीयल प्रैक्टिसेस, सोशल मीडिया एंड डिजिटल मार्केटिंग की मंजूरी मिली है। वहीं हंडिया पीजी कॉलेज को डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत हेल्थ केयर एंड क्लीनिक साइंसेज एंड मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी तथा बीवोक डिग्री के तहत पैरामेडिकल एंड हेल्थ केयर साइंसेज एंड हॉस्पिटल इंस्ट्रूमेंट्स एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई को यूजीसी ने मंजूरी दी है।

ईसीसी में कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई

ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग और डिप्लोमा इन बेकरी टेक्नोलॉजी के अलावा पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी। इसके अलावा सीएमपी पीजी कॉलेज को डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सॢवसेज, मैनेजमेंट एंड इंटरप्रेनरशिप, रिटेल मैनेजमेंट और कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवॄकग की मान्यता मिली है।

chat bot
आपका साथी