इविवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के नए कटऑफ जारी

इविवि ने सोमवार को विधि के तहत बीएएलएलबी और एलएलबी तथा स्नातक के तहत बीएससी होम साइंस बीएससी मैथ बीएससी बॉयो और बीकॉम के नए कटऑफ जारी कर दिए। बीएएलएलबी एलएलबी और बीकॉम की काउंसिलिंग आज यानी मंगलवार को तथा अन्य पाठ्यक्रमों की बुधवार को होगी। यह जानकारी इविवि की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 05:40 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 05:40 AM (IST)
इविवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के नए कटऑफ जारी
इविवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के नए कटऑफ जारी

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : इविवि ने सोमवार को विधि के तहत बीएएलएलबी और एलएलबी तथा स्नातक के तहत बीएससी होम साइंस, बीएससी मैथ, बीएससी बॉयो और बीकॉम के नए कटऑफ जारी कर दिए। बीएएलएलबी, एलएलबी और बीकॉम की काउंसिलिंग आज यानी मंगलवार को तथा अन्य पाठ्यक्रमों की बुधवार को होगी। यह जानकारी इविवि की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने दी।

विधि प्रवेश को-ऑर्डिनेटर डॉ. अंशुमान मिश्र की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 22 दिसंबर को बीएएलएलबी में सभी श्रेणी में 193, ओबीसी में 178, एससी में 158, ईडब्ल्यूएस में 184 और एसटी में 106 अथवा अधिक अंक वालों की काउंसिलिंग होगी। एलएलबी में सभी श्रेणी में 192, ओबीसी में 180, एससी में 165, ईडब्ल्यूएस में 184.3 और एसटी में 100 अथवा अधिक अंक पाने वालों की काउंसिलिंग होगी। यह अभ्यर्थी 22 को सुबह आठ से शाम पांच और 23 की दोपहर 12 बजे तक विकल्प चयन और पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। 23 को 12:30 से शाम चार बजे तक सीट आवंटन और 24 की शाम पांच बजे तक फीस जमा कर सकेंगे। बीकॉम प्रवेश को-ऑर्डिनेटर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 22 को सभी वर्ग में 189 और ईडब्ल्यूएस में 166 अथवा अधिक अंक वाले सुबह आठ से शाम पांच बजे तक विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। फिर 23 को सुबह आठ से नौ सीट आवंटन और शाम पांच बजे तक ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकेंगे। बीएससी में प्रवेश को काउंसिलिंग कल

बीएससी प्रवेश को-ऑर्डिनेटर प्रो. आइआर सिद्दीकी ने बताया कि 23 दिसंबर को बीएससी होम साइंस में प्रवेश परीक्षा में शामिल ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी-एसटी वर्ग के सभी, बीएससी मैथ में ओबीसी में 149, एससी में 118, ईडब्ल्यूएस में 144 और एसटी के सभी। बीएससी बॉयो में ओबीसी में 124, एससी में 104, ईडब्ल्यूएस में 123 और एसटी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इन अभ्यर्थियों को 23 की सुबह आठ से शाम चार बजे तक विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड करना होगा। फिर 24 को सुबह नौ से 10 बजे तक सीट आवंटन और 10 से चार बजे तक ऑनलाइन मोड में फीस जमा करनी होगी। पीजी में प्रवेश के लिए कटऑफ

दृश्यकला विभाग की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक एमए और एमएफए में एसपी/पीएच/इडब्ल्यू/ईडब्ल्यूएस वर्ग वाले 23 दिसंबर को सुबह 10:30 से एक बजे तक विभाग में उपस्थित होंगे। एमएससी कम्प्यूटर साइंस में ईडब्ल्यूएस में 112 और एससी-एसटी के अभ्यर्थी 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे बुलाया है। दर्शनशास्त्र में 22 दिसंबर को ईडब्ल्यूएस में 90, ओबीसी में 69.70 और एससी के सभी। एमए वुमेन स्टडीज में 23 दिसंबर को ईडब्ल्यूएस में 154, ओबीसी में 88.40 और एससी-एसटी व कर्मचारी कोटा के सभी। संस्कृत में 22 दिसंबर को सामान्य वर्ग में 110, ओबीसी में 56, ईडब्ल्यूएस में 48, एससी में 28 और एसटी के सभी। बॉटनी में पांच जनवरी को एससी में 138 और एसटी के सभी। समाजशास्त्र में 23 दिसंबर को एससी में 112, एसटी, खेल, दिव्यांग कोटे के सभी। राजनीति विज्ञान में 23 दिसंबर को ओबीसी में 171 से 169, एससी में 154 से 151, एसटी में 123 से 109, ईडब्ल्यूएस में 176 से 172 अंक वाले सभी। भूगोल में 22 दिसंबर को सामान्य में 188, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी में 168 व एसटी के सभी। एमएससी जूलॉजी में 23 दिसंबर को ईडब्ल्यूएस में 133, ओबीसी में 150 और कर्मचारी कोटे के सभी।

chat bot
आपका साथी