बीकॉम की मेरिट गिरी, आज होगी ऑफलाइन काउंसिलिंग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीकॉम की मेरिट और गिर गई है। इससे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। खासकर ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 10:28 AM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 10:28 AM (IST)
बीकॉम की मेरिट गिरी, आज होगी ऑफलाइन काउंसिलिंग
बीकॉम की मेरिट गिरी, आज होगी ऑफलाइन काउंसिलिंग

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीकॉम की मेरिट और गिर गई है। ऑफलाइन काउंसिलिंग शुक्रवार को होगी। इसी दिन डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन व प्रवेश दोनों होगा।

सामान्य वर्ग के 135.5 अंक तक, ओबीसी वर्ग के 111 अंक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। विश्वविद्यालय ने इसी के साथ बीएएलएलबी व एलएलएम में प्रवेश को नया कटऑफ जारी किया है। बीएएलएलबी में प्रवेश को सामान्य वर्ग के 147.25 अंक तक, ओबीसी वर्ग के 120.50 अंक तक, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी व सभी दिव्यांग वर्ग के विद्यार्थियों को 10 अगस्त को अपराह्न दो बजे प्रवेश भवन पर बुलाया गया है।

एलएलएम में ऑनलाइन काउंसिलिंग 10 अगस्त को भी जारी रहेगी। इसी दिन डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन भी होगा। एससी में रिक्त एक सीट पर प्रवेश दिया जाएगा। कटऑफ मेरिट 128.25 अंक तक प्राप्त विद्यार्थियों को बुलाया गया है। दिव्यांग, स्पो‌र्ट्स, कर्मचारी, शिक्षक कोटा व विदेशी छात्रों को सूचित किया गया है कि वे 10 अगस्त को प्रवेश भवन पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।

------------------

महाविद्यालयों के पीजी कटऑफ

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

-प्राचीन इतिहास: ओबीसी 10 अंक तक, एससी-एसटी सभी।

-अर्थशास्त्र: सामान्य वर्ग 20 अंक तक, ओबीसी 10 अंक तक,एससी-एसटी सभी।

-शिक्षाशास्त्र: सामान्य 10 अंक तक, ओबीसी, एससी व एसटी सभी।

-¨हदी : सामान्य वर्ग 10 अंक तक, ओबीसी पांच, एससी-एसटी सभी।

-अंग्रेजी: सामान्य 15 अंक तक, ओबीसी 10 अंक तक, एससी व एसटी सभी।

-संस्कृत : सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थी।

-समाजशास्त्र : सामान्य वर्ग पांच अंक तक, ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के सभी।

-राजनीति विज्ञान: एससी व एसटी सभी।

-मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास विभाग : सामान्य वर्ग के 15 अंक तक, ओबीसी 10 अंक तक, एससी व एसटी सभी।

-रक्षा अध्ययन : सामान्य वर्ग पांच अंक तक, ओबीसी, एससी व एसटी सभी।

-दर्शनशास्त्र : सभी अभ्यर्थी।

-बीवोक होम साइंस: प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी।

-बीवोक फूड प्रोसेसिंग व आटोमोबाइल में भी प्रवेश जारी है।

----------------------

सीएमपी महाविद्यालय :

-अंग्रेजी साहित्य-ओबीसी 20 अंक तक, एससी सभी।

-उर्दू, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, संगीत में सभी विद्यार्थी। अर्थशास्त्र सामान्य वर्ग 35 अंक तक, ओबीसी 24 अंक तक, एससी 15 अंक तक, एसटी सभी। वाणिज्य में एससी के सभी।

--------------

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

: एमए संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, ¨हदी में प्रवेश जारी है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्राएं प्रवेश को संपर्क कर सकती हैं।

----------------

सीएमपी डिग्री कॉलेज

-बीए : सामान्य वर्ग के 38 अंक तक। प्रवेश केवल रिक्त विषयों में ही मिलेगा। एससी शून्य अंक तक। एसटी के सभी विद्यार्थी।

-बीएससी जीव विज्ञान : सामान्य वर्ग के 45 अंक तक, एससी शून्य अंक तक व एसटी वर्ग के सभी।

बीएससी गणित: सामान्य वर्ग के 82.17 अंक तक, ओबीसी 74 अंक तक, एससी 38 अंक तक व एसटी वर्ग के सभी।

-एलएलबी : कुछ सीटों पर प्रवेश निरस्त होने के कारण कुछ सीमित सीटों पर प्रवेश 10 अगस्त को होगा। सामान्य वर्ग के 122 अंक तक, एससी वर्ग के 80 अंक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

---------------------

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज

एलएलबी : ओबीसी वर्ग के 105 अंक तक, एससी 93 अंक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 10 अगस्त को सुबह 10 बजे रिपोर्ट करें।

-------------------

पीजी प्रवेश

प्राचीन इतिहास : ओबीसी वर्ग के 10 अंक तक, एससी व एसटी के सभी। अर्थशास्त्र : सामान्य वर्ग के पांच अंक तक, ओबीसी एक अंक तक, एसटी-एससी वर्ग के सभी। शिक्षाशास्त्र : सामान्य वर्ग व ओबीसी के 10 अंक तक, एससी व एसटी सभी। अंग्रेजी साहित्य : सामान्य 20 व ओबीसी 10 अंक तक, एससी व एसटी सभी। ¨हदी: सामान्य पांच अंक तक, ओबीसी, एससी व एसटी सभी। इतिहास : सभी वर्ग की छात्राएं। संगीत सितार, संगीत तबला व संगीत गायन में सभी वर्ग की छात्राएं। पेंटिंग में सभी वर्ग की छात्राएं व राजनीति विज्ञान में एससी के छात्रों को अंतिम अवसर। एसटी वर्ग के सभी। संस्कृत, उर्दू, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, मनोविज्ञान में सभी छात्र-छात्राएं। भूगोल : सामान्य वर्ग के 16 अंक तक, एससी वर्ग के 10 अंक तक, एससी व एसटी सभी। दर्शनशास्त्र : सभी वर्ग के सभी विद्यार्थी। गणित: एससी व एसटी वर्ग के सभी। भौतिक विज्ञान : सामान्य वर्ग के 48 अंक तक, एससी व एसटी वर्ग के सभी। वाणिज्य : ओबीसी वर्ग के 60 अंक तक, एससी व एसटी वर्ग के सभी।

chat bot
आपका साथी