Birth Anniversary of Subash chandra Bose : भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का देश के प्रति समर्पण, बोले विधायक हर्षवर्धन और अन्य शहरी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मतिथि शनिवार को बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन और बंगाली एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाई गई। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि देश के लिए नेताजी का समर्पण भुलाया नहीं जा सकता।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:14 PM (IST)
Birth Anniversary of Subash chandra Bose :  भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का देश के प्रति समर्पण, बोले विधायक हर्षवर्धन और अन्य शहरी
बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन तथा भारत बंग साहित्य सम्मेलन के सदस्यों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

प्रयागराज, जेएनएन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मतिथि शनिवार को बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन और बंगाली एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाई गई। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि देश के लिए नेताजी का समर्पण भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने फर्ज निभाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का जीता हुआ पद तक छोड़ दिया था। उनके कार्यों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। 

बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन और बंगाली एजुकेशन सोसायटी का आयोजन

विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर असीम कुमार बनर्जी और बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन तथा भारत बंग साहित्य सम्मेलन के सदस्यों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शंकर चटर्जी ने कहा कि वर्तमान सरकार देश हित में कार्य कर रही है, सरकार को चाहिए कि नेताजी के गुमनामी के जीवन को भी उजागर करे। शिक्षक डा. अजय भारतीय गजल प्रस्तुत की। छात्र शरद चंद्रा ने देशभक्ति गीत गाया। ओम पांडेय, अरुण चटोपाध्याय, राजेन दत्ता, स्वपन समंदर, अरुण कुमार नाग, अंजन मित्रा मौजूद रहे। 

कवियों ने मनाया काव्य पराक्रम उत्सव

सामाजिक सांस्कृतिक संस्था हंस वाहिनी ने बुध विहार कॉलोनी राजरूपपुर में काव्य पराक्रम उत्सव का आयोजन किया। इसमें नेताजी के व्यक्तित्व तथा राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में उनके चिंतन पर विमर्श हुआ। रचनाकारों ने काव्य पाठ किया।  मुख्य अतिथि भारतेंदु नाट्य एकेडमी के अतुल द्विवेदी ने कहा कि नेताजी   आदर्शों की राष्ट्र को आवश्यकता है। काव्य उत्सव में योगेश झमाझम ने ओज की रचना से श्रोताओं का दिल जीत लिया। गीतकार शैलेंद्र मधुर ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संस्था अध्यक्ष गायक विष्णु राजा ने वाणी वंदना एवं राष्ट्र वंदना पढ़ी। कवयित्री डा आभा श्रीवास्तव, अमित जौनपुरी, हास्य कवि धनंजय शाश्वत, अमित आभास ने भी कविताएं पढ़ीं। अध्यक्षता राम कैलाश पाल 'प्रयागी ने की। विवेक स्वरूप वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी