एनसीआर ने संवेदनाओं और सेवाभाव का किया सम्मान Prayagraj News

अपर महाप्रबंधक रंजन यादव ने कहा कि अगले वर्ष के कार्यों को समय पर कराने का संकल्प लिया गया। कहा कि सिगनलों की बेहतर निगरानी के लिए 21 लोकेशनों पर डाटा लॉगर लगाए गए हैं। भाऊपुर-प्रयागराज छिवकी सेक्शन में आधारित गाड़ी नियंत्रण संचार प्रणाली (वीओआइपी) लगाई गई है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 02:50 PM (IST)
एनसीआर ने संवेदनाओं और सेवाभाव का किया सम्मान Prayagraj News
कोरोनाकाल के दौरान रेलकर्मचारियों की संवेदनाओं और सेवाभाव का एनसीआर की ओर से सम्मान किया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोनाकाल के दौरान रेलकर्मचारियों की संवेदनाओं और सेवाभाव का एनसीआर की ओर से सम्मान किया गया। एनसीआर ने 130 कोच में आइसोलेशन वार्ड बनावाए। इसमें झांसी वर्कशॉप में 40 आइसोलेशन कोच के रूप में तब्दील किए जाने पर झांसी कारखाने के सहायक उत्पादन इंजीनियर ऋषि प्रकाश को एनसीआर मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित भी किया गया।

ये हुए सम्‍मानित

इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रयागराज की स्कूल संचालिका मधुलिका शर्मा, स्टेशन मास्टर मनोज कुमार यादव, एसएसई दीपक कुमार, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट अविनाश कुमार, टेक्निशियन-प्रथम गौरव श्रीवास्तव, फिटर सोनू, ट्रैकमैन हरीराम मीना, झांसी के टेक्निशियन प्रथम रशीद खान, कांटेवाला-ए मुकेश कुमार, एसएससी इलेक्ट्रिकल आनंद बाबू, टै्रकमैन मार्क एलन जैकब, आगरा के लोको पायलट (गुड्स) महेन्द्र कुमार मीणा, डी-लोको पायलट (मेल) संजीव कुमार, ट्रैकमैन तृतीय रितुराज सिंह, टेक्निशियन तृतीय अजीत कुमार, सिथौली कानखाना के हेल्पर राज नारायण गौड़, हेल्पर (एनसीआर पीयू) जलधारी मीना, जेई, मिलराइट वि़द्युत-सीएमएलआर बालाराम रजक को भी नवाजा गया। अपर महाप्रबंधक रंजन यादव ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीएम ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से वर्चुअली गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव ने हवा में राष्ट्रीय सुरक्षा हेल्पलाइन 182 के बैनर के साथ तिरंगे गुब्बारे छोड़कर यात्री सुरक्षा के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यों को समय पर कराने का संकल्प

अपर महाप्रबंधक रंजन यादव ने कहा कि अगले वर्ष के कार्यों को समय पर कराने का संकल्प लिया गया। कहा कि सिगनलों की बेहतर निगरानी के लिए 21 लोकेशनों पर डाटा लॉगर लगाए गए हैं। भाऊपुर-प्रयागराज छिवकी सेक्शन में आधारित गाड़ी नियंत्रण संचार प्रणाली (वीओआइपी) लगाई गई है, जो रेलवे के सबसे लंबे सेक्शन में लगाई गई संचार प्रणाली है। इसके अलावा अंडर गियर एक्जामिनेशन के लिए बनाई गई अभिनव प्रणाली डीयूईटी के लिए हमारी रेलवे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यूसीआई-डीएल शाह गुणवत्ता पुरस्कार मिला है। कार्यक्रम में इस वर्ष की उपलब्धियां गिनाई गईं। साथ ही संरक्षित ट्रेन चलाने के लिए 39 सतर्क कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी