गंगा घाटों पर स्‍वच्‍छता जागरूकता का संदेश देने निकली एनसीसी की नेवल यूनिट प्रयागराज रवाना

कानपुर से एनसीसी यूनिट की टीम कानपुर के धौरीघाट से अपनी यात्रा शुरू की। वहां से चलकर प्रयागराज तक टीम सदस्‍य जाएंगे। स्टीमर से जलमार्ग द्वारा कानपुर से प्रयागराज के बीच में पड़ने वाले विभिन्न गंगा घाटों पर रुककर स्वच्छता का अभियान संदेश देते हुए आगे बढ़ रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:17 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:17 PM (IST)
गंगा घाटों पर स्‍वच्‍छता जागरूकता का संदेश देने निकली एनसीसी की नेवल यूनिट प्रयागराज रवाना
गंगाजल की स्‍वच्‍छता अभियान की मंशा को लेकर एनसीसी की टीम निकली है।

प्रयागराज, जेएनएन। गंगा घाटों पर स्‍वच्‍छता अभियान को लेकर इन दिनों कानपुर से एनसीसी यूनिट सदस्‍य निकले हैं। टीम सदस्‍य रास्‍ते में पड़ने वाले गंगा घाट पर रुककर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे गंगा जल को स्‍वच्‍छ रखने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। एनसीसी यूनिट के सदस्‍यों की टीम कौशांबी जनपद के कड़ा धाम पहुंची। वहां से आज प्रयागराज के लिए प्रस्‍थान करेगी।

कानपुर से शुरू हुई है जागरूकता यात्रा

कानपुर से एनसीसी यूनिट की टीम कानपुर के धौरीघाट से अपनी यात्रा शुरू की। वहां से चलकर प्रयागराज तक टीम सदस्‍य जाएंगे। स्टीमर से जलमार्ग द्वारा कानपुर से प्रयागराज के बीच में पड़ने वाले विभिन्न गंगा घाटों पर रुककर स्वच्छता का अभियान संदेश देते हुए आगे बढ़ रही है। यह जागरूकता अभियान एनसीसी लखनऊ ग्रुप के अंतर्गत थ्री यूपी नेवल यूनिट के कैडेटस चला रहे हैं।

कड़ाधाम में टीम सदस्‍यों ने किया दर्शन-पूजन

टीम के सदस्‍य कौशांबी जनपद के कडा़धाम पहुंचे। माता शीतला धाम में दर्शन-पूजन करने के बाद शुक्रवार की रात में विश्राम किया। शनिवार की सुबह कड़ाघाट के राजा जयचंद्र व संत मलूकदास आश्रम पहुंच कर लोगों को गंगा जल को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद टीम के सदस्‍यों ने प्रयागराज के लिए प्रस्थान किए।

सम्‍मानित किए गए टीम सदस्‍य

कालेश्वर घाट से आगे कि यात्रा शुरू करने के पूर्व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। माता शीतला का चित्र व अंगवस्त्रम, स्मृति स्वरूप टीम सदस्‍यों को दिया गया। नायक कृष्ण दत्त ओझा, समाजसेवी विनय पांडेय, ईओ (कड़ा धाम) अनिल कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य नितेश कुमार त्रिपाठी, पवन तिवारी, आशीष विश्वकर्मा, राजेश पाल ने सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया।

जागरूकता की कमान इन्‍होंने संभाली है

टीम सदस्‍यों में थ्री यूपी नेवल इकाई एनसीसी के कमान अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौ सेना) नवेंदु सक्सेना, लेफ्टिनेंट कामांडर अश्विन सिंह, सुबेदार मेजर नियाज़ अहमद, नायक कृष्ण दत्त ओझा, समाजसेवी विनय पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी