NCR Mens Union के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिव गोपाल बोले- मौद्रीकरण के विरोध में सभी यूनियन होंगे संगठित

उत्‍तर मध्‍य रेलवे मेंस यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिव गोपाल मिश्र प्रयागराज दौरे पर आए हैं। गुरुवार को उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के वाल्मीकि चौराहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्‍होंने मौद्रीकरण के विरोध में सभी यूनियनों के सहयोग बताया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 11:57 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 11:57 AM (IST)
NCR Mens Union के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिव गोपाल बोले- मौद्रीकरण के विरोध में सभी यूनियन होंगे संगठित
उत्‍तर मध्‍य रेलवे मेंस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र आज प्रयागराज में हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र गुरुवार को प्रयागराज में हैं। यहां उन्‍होंने कहा कि मौद्रीकरण के विरोध में मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त सभी यूनियन संगठित होकर जन आंदोलन करेंगे। इस बार आंदोलन में उपभोक्ताओं को भी सम्मिलित किया जाएगा। क्योंकि मौद्रीकरण की नीति से रेल कर्मियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी इसका दंश झेलना पड़ेगा। प्राइवेटाइजेशन के बाद स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं महंगी होगी।

एनसीआर मेंस यूनियन कार्यालय में प्रेसवार्ता

उत्‍तर मध्‍य रेलवे मेंस यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिव गोपाल मिश्र प्रयागराज दौरे पर आए हैं। गुरुवार को उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के वाल्मीकि चौराहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्‍होंने मौद्रीकरण के विरोध में सभी यूनियनों के सहयोग बताया।

स्‍थायी तंत्र की बैठक में शामिल होंगे एनसीआर मेंस यूनियन के अध्‍यक्ष

उललेखनीय है कि एनसीआर मेंस यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिव गोपाल मिश्र उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में होने वाली स्थायी तंत्र वार्ता में शामिल होंगे। आयोजित होने वाली इस बैठक में रेल कर्मियों के आवास संबीधी और भत्तों मसला के साथ ही समेत अन्य मांगों को भी प्रमुखता से इंकित किया जाएगा। स्‍थायी तंत्र की बैठक की अध्यक्षता उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार करेंगे।

फ्लाइट से दिल्ली वापस लौटेंगे शिव गोपाल मिश्र

गुरुवार को एनसीआर मुख्‍यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद एनसीआर यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिव गोपाल मिश्र शुक्रवार की सुबह प्रयागराज एक्सप्रेस से संगम नगरी आए हैं। बैठक के बाद वे आज शाम को फ्लाइट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

chat bot
आपका साथी