नासिक का टमाटर प्रयागराज की थोक सब्‍जी मंडी में पहुंचा, बढ़ते दाम पर कसा लगाम और गिरा रेट

सब्‍जी के थोक मंडी मुंडेरा बाजार में आज सब्जियां इस रेट में बिकीं। भिंडी पांच रुपये किलो कद्​दू तीन से चार रुपये किलो गोभी आठ से 10 रुपये पीस बैगन आठ से 10 रुपये किलो नेनुआ-तरोई चार-पांच रुपये किलो करैला आठ से 10 रुपये किलो है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 09:22 AM (IST)
नासिक का टमाटर प्रयागराज की थोक सब्‍जी मंडी में पहुंचा, बढ़ते दाम पर कसा लगाम और गिरा रेट
टमाटर के बढ़ते दाम पर नासिक के टमाटर ने लगाम लगाई है। थोक रेट कम हुआ, फुटकर भी कम होगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज की मंडी में दो दिन पहले सब्जियों की थोक बिक्री में तेजी होने के कारण टमाटर का दाम भी चढ़ गया था। हालांकि नासिक का हाइब्रिड टमाटर मुंडेरा मंडी में पहुंचा तो दाम फिर से कम हो गया है। टमाटर के थोक रेट में कमी आने के बाद फुटकर दाम में भी कमी होने के आसार जताए गए हैं। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, अन्य सब्जियों की कीमतें यथावत हैं।

सब्जियों की बिक्री में 75 फीसद तक हुई थी गिरावट

पिछले सप्ताह में त्योहारी सीजन के कारण सब्जियों की थोक बिक्री में करीब 75 फीसद तक की गिरावट हुई थी। दो-तीन दिनों पहले सब्जियों की बिक्री में उछाल आने के कारण टमाटर का दाम 20-25 रुपये से चढ़कर 30 रुपये किलो हो गया था। हालांकि नासिक का टमाटर प्रयागराज के थोक बाजार में आने से रेट फिर घटकर 20 से 25 रुपये किलो हो गया है।

आज थोक बाजार में सब्जियों का रेट

सब्‍जी के थोक मंडी मुंडेरा बाजार में आज सब्जियां इस रेट में बिकीं। भिंडी पांच रुपये किलो, कद्​दू तीन से चार रुपये किलो, गोभी आठ से 10 रुपये पीस, बैगन आठ से 10 रुपये किलो, नेनुआ-तरोई चार-पांच रुपये किलो, करैला आठ से 10 रुपये किलो है। पिछले सप्ताह सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई थी। फुटकर में प्याज 30 से 40 रुपये किलो, नेनुआ 15 से 20 रुपये किलो, अरुवी 20 रुपये से 30 रुपये किलो, गोभी 15 से 20 रुपये प्रति पीस, बैगन 20 से 30 रुपये किलो, लौकी 10 से 20 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, कद्​दू 20 से 30 रुपये किलो और टमाटर 40 रुपये किलो है।

पिछले सप्ताह इस रेट में बिकी थीं सब्जियां

पिछले सप्ताह मंडी में गोला आलू नौ से 10 रुपये किलो, जी-फोर आलू 13 से 14 रुपये किलो, प्याज का दाम 21 से 22 रुपये किलो, नेनुआ का रेट 14 से 15 रुपये किलो, भिंडी का दाम 11 से 12 रुपये किलो, लौकी 12 से 15 रुपये किलो और कद्​दू आठ से 10 रुपये किलो था।

सब्‍जी व फल व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष बोले- मंडी में सब्जियों की भरमार

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि मंडी में सब्जियों की भरमार है। उस हिसाब से बिक्री नहीं है। नासिक का टमाटर आने से रेट फिर गिर गया है।

chat bot
आपका साथी