Narendra Giri: जिस कमरे में महंत का शव मिला उसमें दो दरवाजे हैं, सवाल यह कि दूसरा दरवाजा खुला था या बंद

Narendra Giri अधिकारियों ने मुख्य द्वार के आसपास देखा तो दूसरे छोर पर एक सीसीटीवी लगा था उससे मुख्य द्वार से कमरे में जाने वाले नजर में आते थे। जबकि कमरे में पीछे की तरफ जो दरवाजा लगा है उसके आसपास कोई सीसीटीवी नहीं लगा था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:50 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:50 AM (IST)
Narendra Giri: जिस कमरे में महंत का शव मिला उसमें दो दरवाजे हैं, सवाल यह कि दूसरा दरवाजा खुला था या बंद
नरेंद्र गिरि का शव जिस कमरे में मिला, उसमें दो दरवाजे लगे हैं। खुला था या बंद इसपर खामोशी है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। महंत नरेंद्र गिरि का शव श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के जिस कमरे में मिला, उसमें दो दरवाजे हैं। मुख्य द्वार पर लगे दरवाजे पर सीसीटीवी की नजर रहती है, जबकि पीछे की तरफ खुलने वाले दरवाजे की तरफ न तो कोई सीसीटीवी लगा है और न ही यहां मठ का कोई सेवादार रहता था। अधिकारियों और फारेंसिक टीम ने इस कमरे की मंगलवार को भी गहनता से पड़ताल की। हालांकि, कोई इस बारे में अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है कि पीछे का दरवाजा खुला था या बंद था।

जांच टीम को उस दरवाजे के बारे भी पता चला जो पीछे की तरफ लगा है

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना की जानकारी पाकर जब आइजी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो यहां महंत नरेंद्र गिरि के सेवादारों ने बताया कि वे मुख्य द्वार के दरवाजे की भीतर से लगी कुंडी तोड़कर दाखिल हुए थे। फंदे से लटकते शव को नीचे उतारा था। स्टूल वहीं पास में गिरा था। अधिकारियों ने फारेंसिक टीम से जांच को कहा। हर पहलू की यहां जांच की गई। इसी बीच उस दरवाजे के बारे में भी पता चला जो पीछे की तरफ लगा है।

पीछे के दरवाजे के पास सीसीटीवी नहीं लगा था

अधिकारियों ने मुख्य द्वार के आसपास देखा तो दूसरे छोर पर एक सीसीटीवी लगा था, उससे मुख्य द्वार से कमरे में जाने वाले नजर में आते थे। जबकि कमरे में पीछे की तरफ जो दरवाजा लगा है, उसके आसपास कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। इस बारे में सेवादारों से अफसरों ने बातचीत की तो बताया गया कि यह दरवाजा बहुत कम ही खुलता था। इधर से कोई आता-जाता भी नहीं था। हालांकि, घटना के समय यह दरवाजा खुला था, यह बंद था, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है।

chat bot
आपका साथी