सरसों तेल और वनस्‍पति घी की कीमतों में और उछाल, रिफाइंड व पामोलीन का दाम स्थिर

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि सरसों के तेल और वनस्‍पति घी की कीमतों में कुछ तेजी हुई है। रिफाइंड पामोलिन स्थिर है। पिछले सप्ताह चीनी का थोक दाम 3750 रुपये से चढ़कर 38 सौ रुपये क्विंटल हो गया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 08:27 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 08:27 AM (IST)
सरसों तेल और वनस्‍पति घी की कीमतों में और उछाल, रिफाइंड व पामोलीन का दाम स्थिर
सरसों तेल के साथ ही वनस्‍पति घी का रेट बढ़ गया है। वहीं पामोलीन व रिफाइंड की कीमतें स्थिर हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से सरसों तेल के दाम में तेजी का रुख बना है। इस सप्ताह सोमवार को सरसों तेल के थोक दाम में (15 किलो टिन) 30 से 40 रुपये की वृद्धि हुई। वनस्‍पति घी की कीमत में (15 किलो टिन) 20 रुपये की तेजी हुई। हालांकि, रिफाइंड और पामोलिन की कीमतें स्थिर रहीं। थोक रेट में वृद्धि से सरसों तेल और डालडा के फुटकर दामों में भी तेजी के आसार हैं।

वर्तमान में सरसों तेल व वनस्‍पति घी का यह है रेट

पिछले सप्ताह सरसों के तेल का थोक (15 किलो टिन) रेट 2660 रुपये, रिफाइंड का दाम (15 लीटर टिन) चढ़कर 2270 से 2280 रुपये हो गया था। पामोलिन का दाम (15 किलो टिन) बढ़कर 2160 रुपये और वनस्‍पति घी का रेट (15 किलो टिन) 1800 रुपये टिन हो गया था। अब सरसों तेल का दाम और बढ़कर (15 किलो टिन) 2690 से 2700 रुपये और वनस्‍पति घी का रेट (15 किलो टिन) 1820 रुपये तक पहुंच गया है।

पिछले सप्‍ताह से दाम में आई तेजी

एक सप्ताह पूर्व सरसों तेल का थोक रेट (15 किलो टिन) 2670 से 2680 रुपये, रिफाइंड (15 लीटर टिन) 2290 रुपये और पामोलिन (15 किलो टिन) 2170 रुपये था। पिछले सप्ताह सरसों तेल का थोक रेट (15 किलो टिन) गिरकर 2640 रुपये, रिफाइंड का दाम (15 लीटर टिन) 10 से 20 रुपये घटकर 2260-2270 रुपये और पामोलिन का रेट (15 किलो टिन) 2140 रुपये एवं वनस्‍पति घी का रेट (15 किलो टिन) 1775 रुपये हो गया था। पिछले सप्ताह से फिर तेजी का रुख हो गया है। बहरहाल, फुटकर में सरसों तेल का दाम 165 से 170 रुपये किलो, रिफाइंड का दाम 155 से 160 लीटर और पामोलिन का रेट 120 से 125 रुपये किलो है।

चीनी का भी थोक दाम बढ़ गया था

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी का कहना है कि सरसों के तेल और वनस्‍पति घी की कीमतों में कुछ तेजी हुई है। रिफाइंड और पामोलिन स्थिर है। बता दें कि पिछले सप्ताह चीनी का थोक दाम 3750 रुपये से चढ़कर 38 सौ रुपये क्विंटल हो गया था।

chat bot
आपका साथी