राहत की खबर, आयात शुल्क में कमी से सरसों तेल, रिफाइंड और पामोलीन के दाम घटे

इलाहाबाद गल्‍ला तिलहन व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी कहते हैं कि पामोलीन और रिफाइंड विदेश से आता है। इसलिए सरकार द्वारा आयात शुल्क में कमी करने पर इनके दाम घट गए। कंपनियों ने सरसों के तेल के दाम में भी कमी की हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:07 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:07 AM (IST)
राहत की खबर, आयात शुल्क में कमी से सरसों तेल, रिफाइंड और पामोलीन के दाम घटे
त्‍योहारी सीजन में खाद्य तेलों के रेट में कमी से आम लोगों को राहत मिली है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। दीपावली त्‍योहार निकट है, ऐसे में आम लोगों के लिए राहत की खबर है। राहत की खबर रसोई से संबंधित है। जी हां, सरकार की ओर से आयात शुल्क में कटौती करने के कारण खाद्य तेलों की कीमतें घटी हैं। इससे सरसों तेल, रिफाइंड और पामोलीन के थोक दाम में कमी होने से फुटकर रेट में भी गिरावट हुई है। थोक रेट में करीब 50 से 60 रुपये प्रति किलो, लीटर और फुटकर रेट में चार से पांच रुपये प्रति किलो, लीटर की गिरावट आई है। वहीं, टमाटर, प्याज के साथ हरी सब्जियों के थोक रेट में भी नरमी हुई है।

खाद्य तेल   थोक रेट फुटकर दाम  (पिछले सप्ताह-इस हफ्ते)

सरसों तेल    2950-2960        2920-2930- 190-185

रिफाइंड       2220-2230         2170-2180 - 155-150

पामोलीन     2140-2150        2100 - 130 - 125

नोट: सरसों का तेल और पामोलीन का रेट रुपये प्रति 15 किलो टिन और रिफाइंड का मूल्य रुपये प्रति 15 लीटर टिन में।

जानें क्‍या कहते हैं व्‍यापारी नेता

इलाहाबाद गल्‍ला तिलहन व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी कहते हैं कि पामोलीन और रिफाइंड विदेश से आता है। इसलिए सरकार द्वारा आयात शुल्क में कमी करने पर इनके दाम घट गए। कंपनियों ने सरसों के तेल के दाम में भी कमी की हैं।

प्याज और टमाटर के दाम गिरे

प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा मंडी में प्‍याज और टमाटर के दामों में कमी हुई है। प्‍याज और टमाटर के रेट में करीब आठ से 15 रुपये किलो की गिरावट हुई है। फूल गोभी की आवक मंडी में बहुत ज्यादा होने से हरी सब्जियों की कीमतों में दो से पांच रुपये की कमी हुई। हालांकि, फुटकर रेट में इसका खास असर देखने को नहीं मिला। टमाटर का थोक रेट 50 से घटकर 35-40 और प्याज का दाम 40 से गिरकर 30-32 रुपये किलो हो गया। फुटकर में टमाटर 60 और प्याज 40 से 50 रुपये किलो है।

chat bot
आपका साथी