घरवाले आपका इंतजार कर रहे हैं, इसलिए वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का जरूर उपयोग करें Prayagraj News

वाहन में सुरक्षा के उपकरण लगे होते हैं। उसका हमेशा उपयोग करेंगे तो हादसे से बच सकते हैं। वाहनों में लगे सिक्योरिटी फीचर को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:41 PM (IST)
घरवाले आपका इंतजार कर रहे हैं, इसलिए वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का जरूर उपयोग करें Prayagraj News
घरवाले आपका इंतजार कर रहे हैं, इसलिए वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का जरूर उपयोग करें Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। धूमनगंज निवासी एक शख्स बीते साल अपने दोस्त के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए नवाबगंज गया था। लौटते वक्त उनकी कार तेज रफ्तार में चल रही थी। तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। अगर सीट बेल्ट लगाते तो शायद जान बच जाती। इसी तरह करेली के एक युवक समेत कई बाइक सवार की मौत हेलमेट न लगाने के कारण हो चुकी है। ये कुछ हादसे हैं जो लापरवाही के कारण हुए। इसलिए वाहन चलाते समय हमेशा हमें सावधानी बरतनी चाहिए। वाहन में मौजूद सुरक्षा उपकरणों का हमेशा उपयोग करके हादसे से बच सकते हैं।

वाहनों में लगे सिक्योरिटी फीचर को नजरअंदाज करना घातक है

कई बार हम वाहन में दिए गए सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी करते हैं, जिसके चलते हमे जिंदगी भर याद रखने वाला जख्म मिलता है। मौजूदा वक्त में कार, बस समेत बड़े वाहनों में कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स आ रहे हैं, जिसका उपयोग करने से हम अपना व दूसरे का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। बाइक और स्कूटी में भी कुछ नए फीचर आए हैं, जो दुघर्टना को कम करने में मदद करते हैं।

यात्रियों के लिए एक्सीडेंट के वक्त सुरक्षित रहना मुमकिन

एक वाहन शोरूम के जीएम सोमेश्वर सिंह का कहना है कि अब कार में सिक्योरिटी फीचर्स बहुत जरूरी होते हैं। सरकार ने भी इसे अनिवार्य कर दिया है। अगर हम कार की बात करें तो इसके फीचर्स के जरिए कारें पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। अब अंदर बैठे यात्रियों के लिए एक्सीडेंट के वक्त सुरक्षित रहना मुमकिन हो पाएगा।

आइए जानें वाहनों के फीचर्स के बारे में

एयरबैग्स

पहले टॉप मॉडल या मंहगी कारों में ही एयरबैग्स आते थे लेकिन अब सभी कारों में आने लगे हैं। हादसे के वक्त टक्कर लगने पर एयरबैग ही सुरक्षा करता है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस। यह ऐसा फीचर है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन को फिसलने से बचाता है। इस सेफ्टी फीचर की मदद से ब्रेक लगने पर वाहन की रोड पर पकड़ मजबूत होती है और हादसा कम होता है।

सीट बेल्ट रिमाइंडर 

सीट बेल्ट रिमाइंडर अब अब सभी कारों में अनिवार्य कर दिया गया है। सीट बेल्ट हादसे के वक्त आगे बैठे यात्रियों की जान बचाने में मदद करता है। सीट बेल्ट न लगाने पर अलर्ट साउंड सुनाई देगा, जो सीट बेल्ट लगाने की याद दिलाएगा। हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाना व बैठना चाहिए।

रिवर्स पार्किंग अलर्ट सिस्टम

रिवर्स पार्किंग अलर्ट सिस्टम से हादसे कम होते हैं, क्योंकि रिवर्स पार्किंग अलर्ट सिस्टम इसमें मदद करता है। इसमें कैमरे व सेंसर की मदद से पीछे की दूरी की जानकारी मिलती है। यह फीचर साधारण लगता है लेकिन यह दुघर्टना रोक सकता है।

स्पीड लिमिट रिमाइंडर

स्पीड लिमिट रिमाइंडर एक ऐसा फीचर है, जो कार अधिक स्पीड में चलाने के बाद आपको चेतावनी देना शुरू कर देता है। कई बार लोग खाली सड़क या रेस लगाने के चक्कर में तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं, जिससे हादसा होता है। वाहन चलाते वक्त ऐसा बिल्कुल न करें।

डिएक्टीवेशन ऑफ चाइल्ड लॉक

सभी कारों के पिछले दरवाजों पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक की सुविधा होने लगी है। कार में बच्चों को बैठाने पर इस लॉक को लगाना जरूरी होता है ताकि बच्चों के साथ किसी तरह की दुर्घटना न हो। इसी तरह वीएलटी एंड पैनिक बटन, एचएसआरपी, साइड इंपेक्ट समेत कई फीचर आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं।

बोले प्रभारी सीओ ट्रैफिक

प्रभारी सीओ ट्रैफिक रत्नेश सिंह कहते हैं कि वाहन चलाते वक्त तमाम लोग सीट बेल्ट नहीं बांधते और सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल को भी नजर अंदाज करते हैं। जबकि कार या दूसरे वाहन खरीदते वक्त शोरूम में सभी सिक्योरिटी फीचर के बारे में बताया जाता है। इनके इस्तेमाल न करने से कई बार हादसे में जान चली जाती है।

chat bot
आपका साथी