Murder in UP Pratapgarh: रुपये के लेन-देन में युवक को पीटकर मार डाला, साथी को जख्‍मी किया

Murder in UP Pratapgarh हमलावर उनको लाठी-डंडे से पीटने लगे। इससे निर्मल पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ रहे अनुराग सिंह को मार पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। आरोप है कि निर्मल और अनुराग की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपित फरार हो गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:11 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:11 AM (IST)
Murder in UP Pratapgarh: रुपये के लेन-देन में युवक को पीटकर मार डाला, साथी को जख्‍मी किया
प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र में मारपीट कर युवक की हत्‍या की गई। उसके दोस्‍त को जख्‍मी कर दिया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अपराध कम नहीं हो रहा है। अब कंधई थाना क्षेत्र के वारी खुर्द गांव में लेनदेन के विवाद में एक युवक की लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी गई। वहीं साथ रहे उसके साथी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना गुरुवार की देर रात की है। वारदात से पहले युवक का लेनदेन को लेकर एक व्‍यक्ति से विवाद हुआ था।

रुपये के लेन-देन के मामले में हुआ था विवाद

कंधई थाना क्षेत्र के भदौना गांव निवासी 35 वर्षीय निर्मल पांडेय पुत्र हरिहर पांडेय अपने साथी नगर कोतवाली सुल्तानपुर निवासी अनुराग सिंह के साथ गुरुवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे वारी खुर्द गांव निवासी शीतला सरोज के यहां गया था। बताते हैं कि वहीं पर रुपये के लेनदेन को लेकर के विवाद हुआ। आधी रात लगभग 12:30 बजे जब वह अपने घर जा रहा था तो शीतला सरोज के घर से लगभग 100 मीटर दूर गेहूं के खेत में दोनों को कुछ लोगों ने घेर लिया।

फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश

जब तक वह कुछ समझ पाते हमलावर उनको लाठी-डंडे से पीटने लगे। इससे निर्मल पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ रहे अनुराग सिंह को मार पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। आरोप है कि निर्मल और अनुराग की चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते, शीतला सरोज और उसके अन्य साथी घर से फरार हो गए। शुक्रवार को सुबह इसकी जानकारी मिलते ही कंधई कोतवाल नीरज वालिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और निर्मल पांडेय के शव को कब्‍जे में लिया और गंभीर रूप से घायल अनुराग सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल हमलावर फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी