Murder in Prayagraj : प्रयागराज के नवाबगंज में समूह संचालक महिला की हत्‍या, दो दिन पहले पति का एक युवक से हुआ था विवाद

Murder in Prayagraj नवाबगंज पुलिस ने शिव शंकर से पूछताछ की तो बताया कि उसका दो दिन पहले गांव के ही एक युवक से दो लाख रुपये के लेनदेन का विवाद हुआ था। आशंका है कि उन्‍हीं लोगों ने हत्‍या कर दी ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:16 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:16 AM (IST)
Murder in Prayagraj : प्रयागराज के नवाबगंज में समूह संचालक महिला की हत्‍या, दो दिन पहले पति का एक युवक से हुआ था विवाद
जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में महिला आशा मौर्य की वजनदार हथियार से कूंचकर हत्‍या कर दी गई।

प्रयागराज, जेएनएन। जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में रविवार रात एक महिला की वजनदार हथियार से कूंचकर हत्‍या कर दी गई। सोमवार की सुबह हत्‍या की जानकारी होने पर गांव में खलबली मच गई। नवाबगंज थाना प्रभारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने महिला के घरवालों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस हत्‍या की वजह और हत्‍यारोपितों की के बारे में पता लगा रही है।

वजनदार हथियार से सिर पर हमला कर हत्‍या

नवाबगंज थानाक्षेत्र के पबनाह गांव की रहने वाले शिव शंकर मौर्य ओला में गाड़ी चलाते हैं। उनकी पत्‍नी आशा मौर्य(35) समूह संचालिका थीं। रविवार रात शिव शंकर और पत्‍नी खाना खाकर सो गए। सुबह घरवालों की नींद खुली ताे देखा कि आशा बिस्‍तर पर खून से लथपथ अचेत पडी थी। पति शिव शंकर ने करीब से जाकर देखा तो आशा की सांसे थम चुकी थीं। उसके सिर पर वजनदार हथियार से हमला हुआ था। जिससे काफी खून से बहने से उसने दम तोड़ दिया था। शिव शंकर और उनके बच्‍चे बिलखने लगे। यह सुनकर गांव के लोग जुट गए।

 

पति ने गांव के एक युवक पर जताया हत्‍या का शक

नवाबगंज पुलिस ने शिव शंकर से पूछताछ की तो बताया कि उसका दो दिन पहले गांव के ही एक युवक से दो लाख रुपये के लेनदेन का विवाद हुआ था। आशंका है कि उन्‍हीं लोगों ने हत्‍या कर दी । आशा की हत्‍या की खबर पाकर मायके वाले भी आ गए हैं। नवाबगंज पुलिस का कहना है कि महिला के सिर पर वजनदार हथियार से हमलाकर हत्‍या की गई है। पति गांव के एक युवक पर शक जता रहा है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी