प्रतापगढ़ में हत्या, लूट करने वालों की तलाश में जुटी एसटीएफ

प्रतापगढ़ में एक के बाद एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बेखौफ बदमाश एसटीएफ की रडार पर आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:13 PM (IST)
प्रतापगढ़ में हत्या, लूट करने वालों की तलाश में जुटी एसटीएफ
प्रतापगढ़ में हत्या, लूट करने वालों की तलाश में जुटी एसटीएफ

जासं, प्रयागराज : प्रतापगढ़ में एक के बाद एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बेखौफ बदमाश अब स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के रडार पर आ गए हैं। सर्राफ की हत्या व लूट करने वालों की तलाश में एसटीएफ जुटी हुई है। प्रतापगढ़ में कई दिनों तक डेरा डालने के बाद प्रयागराज, प्रतापगढ़ और जौनपुर के बदमाश एसटीएफ के निशाने पर आ गए हैं। वहीं, 90 लाख की लूट में कई लुटेरों का पकड़ लिया गया है और उसका पर्दाफाश भी जल्द होने की बात कही जा रही है।

सात जनवरी को प्रतापगढ़ में सर्राफ सुरेश सोनी की दुकान में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े 90 लाख रुपये की लूट की थी। इस घटना से सनसनी फैल गई थी। फिर नौ जनवरी को पट्टी में सर्राफ मो. अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके बड़े भाई मुस्तकीम को जख्मी कर लुटेरे 21 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद फिर लूट की घटना हुई। ताबड़तोड़ वारदात से पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी बदमाशों ने चुनौती दी। तब एडिशनल एसपी एसटीएफ नीरज पांडेय अपनी टीम के साथ प्रतापगढ़ पहुंचे और छानबीन शुरू की। अभी तक की तफ्तीश में तीन लुटेरों का नाम सामने आया है, जिन पर सर्राफ की हत्या कर लूट करने का संदेह है। तीनों लुटेरों के मोबाइल नंबर बंद हैं और उनकी लोकेशन अलग-अलग जिलों में मिली है। इस आधार पर पूर्वांचल और आसपास के जिलों में उनकी बदमाशों की तलाश की जा रही है। एडिशनल एसपी नीरज पांडेय का कहना है कि घटनाओं के अनावरण के लिए टीम लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी