कातिलों की तलाश, कई को उठाया

इलाहाबाद : धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कोटवा में शुक्रवार रात मारे गए विवेक उर्फ ¨रकू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 01:03 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 01:03 PM (IST)
कातिलों की तलाश, कई को उठाया
कातिलों की तलाश, कई को उठाया

इलाहाबाद : धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कोटवा में शुक्रवार रात मारे गए विवेक उर्फ ¨रकू के कातिलों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। हत्यारोपित अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं, लेकिन नामजद अभियुक्तों के कई करीबियों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या का कारण भी अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस आशनाई, आपसी विवाद समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

मुबारकपुर कोटवा निवासी राम सिंह पासी का बेटा विवेक शादी-ब्याह में हलवाई का काम करता था। कहा जा रहा है कि शुक्रवार रात गांव का ही दीपू बुलाकर विवेक को अपने साथ ले गया था। इसके बाद सभी दोस्त बालू के ढेर पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ तो विवेक के सिर में गोली मार कर हमलावर फरार हो गए। इसी बीच आसपास कुछ लोग उधर गए तो जख्मी हालत में विवेक को देख शोर मचाया। खबर पाकर धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विवेक को लेकर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड पर बवाल की आशंका को देखते हुए एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स अस्पताल पहुंच गई। गमजदा परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर ढांढस बंधाया गया। आज शव का पोस्टमार्टम होना है, लिहाजा पोस्टमार्टम हाउस पर फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र का कहना है कि आरोपितों की तलाश में क्राइम ब्रांच की भी टीम लगी है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी