एमपीएस फुटबॉल टीम सम्मानित

झूंसी स्थित नॉर्दन फुटबॉल अकादमी में खेली गई आरती एवं एसपी घोष मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर 15 फुटबाल विजेता महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों को सम्मातिन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:28 AM (IST)
एमपीएस फुटबॉल टीम सम्मानित
एमपीएस फुटबॉल टीम सम्मानित

इलाहाबाद : झूंसी स्थित नॉर्दन फुटबॉल अकादमी में खेली गई आरती एवं एसपी घोष मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-15 फुटबॉल विजेता महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल की टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अकादमी के चेयरमैन फूलपुर विद्यायक प्रवीण सिंह पटेल, मैनेजर नवीन सिंह ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करके हौसला अफजाई की। विजेता : आदित्य यादव, आजाद पांडेय, प्रवर सिंह, आयुष यादव, अभिषेक यादव, विवेक पाल, आयुष्मान पाडेय, वेद प्रकाश, कार्तिकेय शर्मा, अजीत सिंह, देवेंद्र कुशवाहा, वंश, स्वेताक सिंह, आर्यन सरोज, अंकित यादव। प्रशिक्षक : इंद्रनील घोष एवं वंदना यादव

-----

शहर दक्षिण एथलेटिक्स के लिए बैठक कल

इलाहाबाद : शहर दक्षिण एथलेटिक्स के लिए शारीरिक शिक्षकों की बैठक 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे से मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज के लाइब्रेरी हाल में आयोजित की जाएगी। एमआइसी के क्रीड़ाध्यक्ष अकील अब्बास रिजवी ने यह जानकारी दी।

-----

प्रारंभिक चयन ट्रायल 16 को

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए इलाहाबाद मंडल के खिलाड़ियों का प्रारंभिक चयन ट्रायल 16 सितंबर को केपी कॉलेज मैदान पर आयोजित है। एसीए के संयुक्त संयोजक (सामान्य प्रशासन) सोमेश्वर पाडेय के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने किसी कारणवश अभी तक ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे 13 सितंबर तक अंकित पाडेय, सहायक संयोजक से केपी कॉलेज मैदान पर सायंकाल 4 से 5 बजे तक संपर्क करके रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।

----

सूरज, इजहार, इरफान ने जीते पदक

इलाहाबाद : लखनऊ में खेली गई प्रथम नेशनल जेबलिन चैंपियनशिप में सूरज कुमार, इजहार अहमद और इरफान अहमद ने पदक जीते। सूरज को स्वर्ण, इजहार अहमद को रजत और इरफान अहमद को कांस्य पदक मिला। तीनों खिलाड़ियों की सफलता पर स्टेडियम के एथलेटिक्स कोच देवी प्रसाद, उप क्रीड़ाधिकारी सत्येंद्र सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।

-----

chat bot
आपका साथी