Panchayat Chunav में कोरांव प्रथम सीट पर जिला पंचायत के सबसे अधिक 29 प्रत्याशी, प्रयागराज में चुनाव प्रचार तेज

जिला पंचायत की कुल 84 सीटों के लिए 1462 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर दस से अधिक प्रत्याशी मैदान में है। केवल शंकरगढ़ द्वितीय सीट पर सात प्रत्याशी हैं। जबकि दस से 19 प्रत्याशी 58 सीटों पर लड़ रहे हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:00 AM (IST)
Panchayat Chunav में कोरांव प्रथम सीट पर जिला पंचायत के सबसे अधिक 29 प्रत्याशी, प्रयागराज में चुनाव प्रचार तेज
कोरांव तहसील क्षेत्र की षष्टम सीट पर 28 तो द्वितीय सीट पर 25 प्रत्याशी मैदान में है।

प्रयागराज, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद महासंग्राम शुरू हो गया है। जिला पंचायत सदस्य की लगभग हर सीट पर कांटे की टक्कर है। इसमें एक सीट पर तो 29 प्रत्याशी मैदान में है। यह सीट है कोरांव प्रथम की। कोरांव तहसील क्षेत्र की षष्टम सीट पर 28 तो द्वितीय सीट पर 25 प्रत्याशी मैदान में है।

चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशियों ने तेज कर दिया है प्रचार

जिला पंचायत की कुल 84 सीटों के लिए 1462 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर दस से अधिक प्रत्याशी मैदान में है। केवल शंकरगढ़ द्वितीय सीट पर सात प्रत्याशी हैं। जबकि दस से 19  प्रत्याशी 58 सीटों पर लड़ रहे हैं। 20 से अधिक प्रत्याशी 25 सीटों पर हैं। इसमें सबसे अधिक 29 प्रत्याशी वार्ड 79 कोरांव प्रथम, 28 प्रत्याशी वार्ड 84 कोरांव षष्टम और वार्ड 41 होलागढ़ द्वितीय में है। 27 प्रत्याशी वार्ड एक प्रतापपुर प्रथम और 25 प्रत्याशी कोरांव द्वितीय में लड़ रहे हैं। जबकि वार्ड 72 में दस, वार्ड 24 और 49 में 11-11 प्रत्याशी मैदान में है। जिला पंचायत के निर्वाचन अधिकारी वीएस दुबे ने बताया कि इन प्रत्याशियों को प्रचार के लिए एक वाहन की अनुमति मिलेगी। प्रत्याशी ने प्रचार शुरू कर दिया है। प्रचार करने के साथ ही उनको चुनाव खर्च का विवरण देना होगा। इसके लिए वह बैंक में खाता खुलवा लें। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल की शाम पांच बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा और 15 अप्रैल को चुनाव होगा।

chat bot
आपका साथी