मोबाइल खोल सकता है जयप्रकाश की हत्या का राज, कौशांबी में हुई हत्‍या पुलिस के लिए बनी चुनौती

जयप्रकाश के मोबाइल की कॉल डिटेल को भी ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम को एसपी ने निर्देशित किया है। माना जा रहा है कि मोबाइल से मिले नंबर के जरिए घटना के कुछ अहम तथ्य पुलिस के हाथ लग सकते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:44 PM (IST)
मोबाइल खोल सकता है जयप्रकाश की हत्या का राज, कौशांबी में हुई हत्‍या पुलिस के लिए बनी चुनौती
कौशांबी जनपद के सैनी थाना इलाके में पिछले दिनों हुई युवक की हत्‍या का खुलासा नहीं हो सका है।

प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी जनपद में सैनी के भड़ेहरी गांव में गला रेतकर की गई जयप्रकाश की हत्या पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकदमे में परिवार के लोग किसी पर आशंका जाहिर तक करने को नहीं तैयार हैं। ऐसे में पुलिस के पास महज एक ही रास्ता बचा है, मृतक का मोबाइल। कॉल डिटेल ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही संदेह के दायरे में आए कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी शुरू कर दी है। 

भड़ेहरी निवासी जयप्रकाश खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार के लोगों का कहना है कि जयप्रकाश शराब व गांजा आदि कोई नशा नहीं करता था। गांव में भी लोगों से अच्छे संबंध थे। तीन बेटियों में एक बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि दूसरी बेटी की शादी को लेकर रिश्ते की तलाश जल्द ही परिवार के लोग करने वाले थे। 

बिना किसी दुश्मनी के कत्ल करने वाला कौन हो सकता है, इस बारे में ग्रामीण भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। वहीं गांव में कुछ लोगों के बीच दबी जुबान से इस बात की चर्चा है कि एक युवक से माह भर पहले मामूली कहासुनी हुई थी। गांव में ही एक व्यक्ति के यहां शनिवार की शाम धार्मिक कार्यक्रम था। इसमें भी शामिल होने के लिए कुछ आए थे। पुलिस ने संदेह के दायरे में आए कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

जयप्रकाश के मोबाइल की कॉल डिटेल को भी ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम को एसपी ने निर्देशित किया है। माना जा रहा है कि मोबाइल से मिले नंबर के जरिए घटना के कुछ अहम तथ्य पुलिस के हाथ लग सकते हैं।

chat bot
आपका साथी