Coronavirus से बचने पर विमर्श, BJP के वर्चुअल सम्‍मेलन में शामिल हुए मंत्री देवेंद्र सिंह Prayagraj News

भाजपा के वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंत्री देवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:58 AM (IST)
Coronavirus से बचने पर विमर्श, BJP के वर्चुअल सम्‍मेलन में शामिल हुए मंत्री देवेंद्र सिंह Prayagraj News
Coronavirus से बचने पर विमर्श, BJP के वर्चुअल सम्‍मेलन में शामिल हुए मंत्री देवेंद्र सिंह Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। भाजपा की ओर से शहर दक्षिणी विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता प्रदेश के मंत्री देवेंद्र सिंह रहे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान किया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण काल में शारीरिक दूरी बनाने के साथ मॉस्क का प्रयोग करने का भी आह्वान किया। 

कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की गई

सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी और संचालन देवेश सिंह ने किया। इस मौके पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, मुरारी लाल अग्रवाल, वरुण केसरवानी, अनामिका चौधरी आदि मौजूद रहीं। सभी ने कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की लोगों से अपील की। 

रामबाबू जनसत्ता दल के नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी

पूर्व सभासद रामबाबू अग्रवाल को जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक दल का लालगोपालगंज के नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताई गई है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश जयसवाल, रानू जयसवाल, शिव कुमार सिंह, नीरज सिंह, वासिल फारुकी, आशीष जायसवाल, राजकुमार केसरवानी आदि रहे। सभी ने उन्हें बधाई दी। 

राजेश को चार जिलों का प्रभार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के महासचिव राजेश कुमार राकेश को प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, कौशांबी जनपद का प्रभार सौंपा गया है। राजेश पूर्व सांसद स्व.रामनिहोर राकेश के पुत्र हैं। जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल, शहर अध्यक्ष नफीस अनवर, पार्टी के राज्य कार्य समिति सदस्य किशोर वाष्र्णेय, पूर्व विधायक रामकृपाल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राजेश इन जिलों में स्वजातीय लोगों को सक्रिय करने के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी