डॉ. कफील की रिहाई को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:50 PM (IST)
डॉ. कफील की रिहाई को सौंपा ज्ञापन
डॉ. कफील की रिहाई को सौंपा ज्ञापन

जासं, प्रयागराज : गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर गुरुवार को शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अरशद अर्सी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा गया। अरशद ने बताया कि 22 जुलाई से 13 अगस्त तक चले अभियान में जन हस्ताक्षर, रक्तदान, फेसबुक संवाद आदि का आयोजन किया गया। कहा कि रिहाई तक लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वाष्र्णेय, परवेज सिद्दी़की, सरिता पटेल, मो. असलम, सरताज रईस, अहमद नसीम आदि थे। घर-घर चलेगा तिरंगा अभियान

जासं, प्रयागराज : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक डॉ. शहला जबी खान के आवास पर हुई जिसमें कई लोग ऑनलाइन जुड़े। पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संयोजक डॉ. शोएब व मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने सभी से आह्वान किया कि 14 व 15 अगस्त को घर-घर, मोहल्लों, मस्जिदों व मदरसों में तिरंगा फहराएं। यह अभियान देश की एकता और अखंडता के लिए है। यह भी बताया गया कि नौ जून से 31 अगस्त तक एक और अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भारत से कट्टरता मिटाने का संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है। अब तक दो लाख तीस हजार प्रतियों पर हस्ताक्षर लिए जा चुके हैं। 10 लाख प्रतियों पर हस्ताक्षर लेने का लक्ष्य है। इसके अलावा सभी से स्वदेशी अपनाने का भी आह्वान किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. शाहिद अख्तर, शाहीन परवीन, मौलाना शोएब कासमी, डॉ. इमरान चौधरी, यासिर जिलानी आदि मौजूद रहे। यूपीसीए अध्यक्ष के निधन पर शोक

प्रयागराज : इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और जस्टिस एसएन द्विवेदी स्मारक आल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजन समिति ने गुरुवार को यूपीसीए के अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया के निधन पर शोक जताया। यूपीसीए के डायरेक्टर व एसीए के संयोजक ताहिर हसन की अध्यक्षता में एसीए कार्यालय में शोकसभा हुई। इस मौके पर एसीए के कोऑíडनेटर आरपी भटनागर, डॉ. सुनील वर्मा, एसडी कौटिल्य, डॉ. सुरेश द्विवेदी, अखिलेश त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. जूली ओझा, पीसी सिन्हा, सोमेश्वर पाडेय, उत्पल दास, विभव बाजपेयी, अनूप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी