राहत की है यह बात, प्रयागराज में भी खाद्य तेलों, डालडा और दाल की कीमतों में और आई कमी

खाद्य तेलों की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से थम गया। महीने के शुरुआत में खाद्य तेलों में कमी हुई थी। पिछले सप्ताह भी दाम में गिरावट हुई थी। इस हफ्ते दो दिनों में सरसों के तेल का रेट घटकर 2500 रुपये 15 किलो टिन हो गया

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:35 AM (IST)
राहत की है यह बात, प्रयागराज में भी खाद्य तेलों, डालडा और दाल की कीमतों में और आई कमी
डालडा और अरहर के दाल की कीमतों में भी गिरावट हुई है। इससे फुटकर रेट में भी कमी होगी।

प्रयागराज, जेएनएन। अनलॉक में शुरू हुए खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सरसों के तेल के और रिफाइंड के थोक रेट में दो सौ रुपये 15 किलो/लीटर टिन, पामोलिन के दाम में डेढ़ सौ रुपये टिन की कमी हुई है। डालडा और अरहर के दाल की कीमतों में भी गिरावट हुई है। इससे फुटकर रेट में भी कमी होगी।

अभी दाम और गिरने के आसार

होली के बाद से खाद्य तेलों की कीमतों में शुरू हुआ वृद्धि का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से थम गया है। इस महीने के शुरुआत में खाद्य तेलों में कमी हुई थी। पिछले सप्ताह भी दाम में गिरावट हुआ था। इस हफ्ते दो दिनों में सरसों के तेल का रेट घटकर 2500 रुपये 15 किलो टिन हो गया है। रिफाइंड 22 सौ रुपये 15 लीटर टिन और पामोलिन 21 सौ रुपये 15 किलो टिन हो गया है। सरसोें के तेल का दाम 2700 रुपये 15 किलो टिन, रिफाइंड 2400 और पामोलिन भी 2250 रुपये टिन तक पहुंच गया था। पिछले सप्ताह सरसों के तेल का रेट घटकर 2570-2275, रिफाइंड का दाम घटकर 2320 और पामोलिन का मूल्य घटकर 2150 रुपये हो गया था। जो अब घटकर क्रमश: 2500, 2200 और 2000 रुपये हो गया। वनस्पति यानी डालडा का रेट भी 1900 से घटकर 1800 रुपये 15 किलो टिन हो गया। अरहर के दाल का रेट 93 से घटकर 90 से 92 रुपये किलो हो गया। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी का कहना है कि अनलॉक में खाद्य तेलों ओर दाल की कीमतों में कमी शुरू हो गई है। रेट और गिरने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी