मसीउद्दीन उत्तर प्रदेश रणजी टीम के प्रशासनिक मैनेजर बने Prayagraj News

केशव मिश्रा के शानदार अर्धशतक (99) के दम पर किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीजन लीग में सनराइज क्रिकेट क्लब को 84 रन से हराया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 03:33 PM (IST)
मसीउद्दीन उत्तर प्रदेश रणजी टीम के प्रशासनिक मैनेजर बने Prayagraj News
मसीउद्दीन उत्तर प्रदेश रणजी टीम के प्रशासनिक मैनेजर बने Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश और रेलवे के बीच 9 से 12 दिसम्बर तक मेरठ में खेले जाने वाले रणजी ट्राफी के मुकाबले के लिए प्रधान डाकघर प्रयागराज में कार्यरत एवं गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद मसीउद्दीन को रणजी टीम का प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया है।

केशव शतक से चूके, किशोरी लाल क्लब विजयी

केशव मिश्रा के शानदार अर्धशतक (99) के दम पर किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीजन लीग में सनराइज क्रिकेट क्लब को 84 रन से हराया। फाफामऊ मैदान पर खेले गए मैच में किशोरी लाल क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 233 रन (केशव 99, शशांक महरोत्रा 30, सुरेंद्र यादव 28, निखिल व विपिन 2-2 विकेट) बनाए। जवाब में सनराइज क्लब की टीम 33.3 ओवर में 149 रन (अनुज शर्मा 52, आदित्य नारायण 17, सुरेन्द यादव 4/15, वक़ार रिज़वान 3/40, शशांक मेहरोत्रा 2/20) पर आउट हो गई।

विद्या भारती स्कूल व आशीष नेहरा क्लब का मैच टाई

डॉ. रवि वर्मा अंडर-19 लीग में विद्या भारती स्कूल और आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब करछना के बीच मैच टाई हो गया। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। डीपीएस मैदान पर विद्या भारती ने 24 ओवर में 123 रन (निखिल सिंह 23, देवेन्द्र सिंह 18, अंबुज शुक्ला 15, मो. साबिर 3/27, अनुज यादव 2/08) पर अपने सभी विकेट खो दिए। जवाब में आशीष नेहरा क्लब की टीम भी 35.1 ओवर में 123 रन (मंजीत पटेल 44, हर्ष चड्ढा 25, विभु शुक्ला 4/25, सुमित कुमार 4/29) पर आउट हो गई। मैच टाई होने पर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक प्राप्त हुए। ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर  रॉकी राज क्लब ने 36.3 ओवर में 180 रन (अर्जुन 30, ऋषिकेश 28, रॉकी राज 26 नाबाद, विजय कुशवाहा 4/22) बनाए। जवाब में विराट स्पोर्टिंग क्लब ने 23.1 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन (विनोद पाण्डेय 69, मयंक शर्मा 25, आकाश शुक्ला 23, ऋषिकेश 3/54) बना लिए।

chat bot
आपका साथी