कल से शुरू होगी लखनऊ-पटना की फ्लाइट

केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना के अंतर्गत छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 01:37 PM (IST)
कल से शुरू होगी लखनऊ-पटना की फ्लाइट
कल से शुरू होगी लखनऊ-पटना की फ्लाइट

जासं, इलाहाबाद : केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना के अंतर्गत छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जुड़ने की योजना तेजी से परवान चढ़ रही है। इलाहाबाद से 14 जून से लखनऊ-इलाहाबाद-पटना के लिए और 16 जून से नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। गुरुवार को बमरौली एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के नागरिक उड्डयन और स्टांप मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बुलाने की कवायद चल रही है।

कुंभ से पहले इलाहाबाद से 13 शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है। इसमें से चार शहरों के लिए 14 से फ्लाइट शुरू होने जा रही है। जेट एयरवेज की पहली फ्लाइट सुबह 6.50 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी। इलाहबाद मे 7.55 बजे पहुंचेगी। इसके पश्चात पटना के लिए फ्लाइट 8.20 बजे उड़ेगी। 9.35 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से इलाहाबाद के लिए फ्लाइट 10.10 बजे उड़ान भरेगी। 11.45 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। इलाहाबाद से लखनऊ के लिए फ्लाइट दोपहर में 12.40 जाएगी और 2.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार नागपुर से इलाहाबाद के लिए फ्लाइट सुबह 9.45 उड़ेगी। 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। इलाहाबाद से इंदौर के लिए फ्लाइट दोपहर में 12.30 बजे रवाना होगी और 2.40 बजे पहुंचेगी। इंदौर से इलाहाबाद के लिए फ्लाइट दोपहर में 3.10 बजे उड़ान भरेगी। शाम को 5.25 बजे इलाहाबाद पहुंच जाएगी। इलाहाबाद से नागपुर के लिए फ्लाइट शाम को 5.50 शाम बजे उड़ेगी और 7.45 बजे पहुंचेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया इलाहाबाद के निदेशक एसआर मिश्रा का कहना है लखनऊ-इलाहाबाद-पटनाके लिए मंगलवार, गुरुवार और रविवार एवं नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर के लिए सोमवार, बुधवार और शनिवार को फ्लाइट रहेगी। शुक्रवार को बमरौली एयरपोर्ट से केवल दिल्ली के लिए फ्लाइट है।

chat bot
आपका साथी