Corona Infection से बचाव के लिए प्रयागराज के नैनी जेल मेंं बंदियों की संख्या कम करने के लिए सूची तैयार

कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए केंद्रीय कारागार नैनी में बंदियों की संख्या कम करने के लिए जेल प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल और विचाराधीन बंदियों को जमानत पर छोड़े जाने के लिए उनकी सूची तैयार कर ली गई है

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:00 AM (IST)
Corona Infection से बचाव के लिए प्रयागराज के नैनी जेल मेंं बंदियों की संख्या कम करने के लिए सूची तैयार
इसी हफ्ते सूची को शासन स्तर पर बने हाई पावर कमेटी को भेजा जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए केंद्रीय कारागार नैनी में बंदियों की संख्या कम करने के लिए जेल प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल और विचाराधीन बंदियों को जमानत पर छोड़े जाने के लिए उनकी सूची तैयार कर ली गई है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसी हफ्ते सूची को शासन स्तर पर बने हाई पावर कमेटी को भेजा जाएगा। वहां से जिस नाम की संस्तुति की जाएगी उन बंदियों को शर्तो पर जेल से बाहर भेजा जाएगा।

क्षमता से दोगुना से भी ज्यादा कैदी हैं जेल में

नैनी जेल में बंदियों की संख्या क्षमता से दोगुनी हो गई है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में कई बंदी आ चुके हैं, जिसे देखते हुए बंदियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया है। इसके मद्देनजर सात साल तक के सजायाफ्ता कैदी को पेरोल और विचाराधीन बंदियों को अदालत के आदेश पर जमानत दिए जाने के लिए बंदियों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है, जिसे इसी सप्ताह अंतिम रूप देकर शासन स्तर पर बने हाई पावर कमेटी को भेज दिया जाएगा सूची में ऐसे बंदियों को शामिल किया गया है, जिनका व्यवहार अच्छा रहा है। साथ ही हत्या, डकैती और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध में नहीं लिप्त हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडे का कहना है कि सूची बनाई जा रही है उसे अंतिम रूप देकर शासन द्वारा गठित हाई पावर कमिटी को भेजी जाएगी। वहां की संस्तुति के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पिछले साल भी कोरोना फैलने पर कैदी और बंदी रिहा किए गए थेष

chat bot
आपका साथी