बीयर न देने पर वकील ने होटल टूरिस्ट बैंग्लो में की फायरिग

जासं प्रयागराज बीयर न देने पर रविवार रात एक अधिवक्ता ने होटल टूरिस्ट बैंग्लो में फायरिग कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 11:21 PM (IST)
बीयर न देने पर वकील ने होटल टूरिस्ट बैंग्लो में की फायरिग
बीयर न देने पर वकील ने होटल टूरिस्ट बैंग्लो में की फायरिग

जासं, प्रयागराज : बीयर न देने पर रविवार रात एक अधिवक्ता ने होटल टूरिस्ट बैंग्लो में फायरिग कर दी। गोली लगने से बार के कर्मचारी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन टीवी टूट गई। घटना से कर्मचारियों में खलबली मच गई। सिविल लाइंस पुलिस ने वेटर सतीश की तहरीर पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, एससी एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित वकील विक्रम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुई है।

सिविल लाइंस में रोडवेज बस स्टैंड के पास पर्यटन विभाग का होटल टूरिस्ट बैंग्लो (राही इलावर्त) है। होटल के मैनेजर डीपी सिंह ने बताया कि खुद को हाईकोर्ट का अधिवक्ता और सपा का नेता बताने वाला विक्रम सिंह यादव 15 दिन पहले होटल के बार में आया और शराब के नशे में कर्मचारियों से अभद्रता की। शनिवार शाम भी उसने करीब 15 सौ रुपये की बीयर पी और बिना पैसा दिए चला गया। रविवार सुबह कर्मचारियों ने घटना के बारे में बताया तो उन्होंने पैसा लेने के बाद ही बीयर देने की बात कही। बार के वेटर सतीश का आरोप है कि रविवार रात अधिवक्ता विक्रम आया और बीयर मांगी। जब उससे बकाया पैसे मांगे गए तो बदसलूकी करते हुए पिस्टल निकाल ली और फायरिग कर दी। गोली लगने से वहां मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गए, मगर एलईडी टीवी टूट गई। फायरिग से कर्मचारियों में खलबली मच गई। मैनेजर वहां पहुंचे तो सभी ने घेरकर वकील को पकड़ लिया और फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। कुछ देर बाद तमाम अधिवक्ता भी थाने पहुंच गए। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वेटर सतीश की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आरोपित अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुई है, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी